शिवपुरी। शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने पर विभिन्न कार्यालयों के 15 शासकीय सेवकों को जिला कलेक्टर राजीव दुबे द्वारा पी.पी.ओ. एवं जी.पी.ओ. प्रदाय कर उनके सुखद एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर जिला पंचायत के मु य कार्यपालन अधिकारी डी.के.मौर्य, जिला पेंशन अधिकारी जी.पी.शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। श्री दुबे ने सेवानिवृश्र शा.सेवकों के शासकीय सेवा के दौरान किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि वह अपने शासकीय सेवा के अनुभवों का लाभ सामाजिक एवं रचनात्मक कार्यों में लगाएं।
जिला पेंशन अधिकारी जी.पी.शर्मा ने बताया कि 30 मई 2015 को विभिन्न विभागों के 15 अधिकारी एवं कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए है। जिन्हे पी.पी.ओ. एवं जी.पी.ओ. प्रदाय किए गए है, उसमें प्रभारी जिला आयुष अधिकारी पुरूषोत्तम दास शर्मा, शाउमावि मनपुरा प्रधानाध्यापक चन्द्रकिशोर दुबे, प्राचार्य शा.उ.मा.वि.क्रमांक-2 शिवपुरी प्रधानाध्यापक कैलाश नारायण स्वर्णकार, सीएमएचओ ऑफिस के रेडियोग्राफर नाथू सिंह परमार, पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के स.उ.नि. अब्दुल हक, जिला जेल शिवपुरी के प्रमुख मु यप्रहरी गुरूचरण शर्मा, का.यं.पक्का बांध मड़ीखेड़ा के सहा.ग्रेड-2 श्रीमती उमा पाराशर, प्रा.उ.मा.वि.खरई तेंदुआ के प्रधानाध्यापक नरसिंह राजपूत, का.यं.पी.एच.ई.शिवपुरी के सहा.वर्ग-3 श्रीमती प्रभा राजौरिया, मु य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शिवपुरी के ट्रीटमेन्ट आर्गनाईजर आर.के.गुप्ता, तहसील शिवपुरी पटवारी कल्याण चन्द्र ओझा, वनमण्डलाधिकारी शिवपुरी के वाहन चालक परवेज मोह मद अंसारी, जिला पंचायत शिवपुरी के भृत्य मुरारी लाल शर्मा तथा प्राचार्य तात्याटोपे फिजीकल कॉलेज शिवपुरी की भृत्य श्रीमती उर्मिला शामिल है।