अब पुलिसकर्मियो को हेलमेट ना पहनने पर होगा डबल जुर्माना

शिवपुरी। नए फ्रेशर एसपी मोह मद यूसूफ कुर्रेशी ने यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए अपने घर से ही शुरूवात की है। जनमानस जागरूक हो और कानून सबके लिए एक का परिचय कराते हुए हेलमेट ना पहनाने वाले पुलिसकर्मियो पर डबल जुर्माने का प्रवधान रखा है।

बताया गया है यदि कोई पुलिस वाला बिना हेलमेट पकडा गया तो ढाई सौ रुपए जुर्माने की रसीद के अलावा एसपी की ओर से सौ रुपए का अर्थदंड लगाया गया है। इतना ही नहीं यह अर्थदंड उसके सर्विस रिकार्ड में भी दर्ज होगा। इसके अलावा शहर के सभी ऑटो वाले अब ड्रेस कोड में रहेंगे, ताकि उसमें बैठने वाली सवारियों विशेषकर महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।

गौरतलब है कि अभी तक बिना हेलमेट के शहर में आने वालों पर ही ट्रैफिक पुलिस द्वारा जुर्माना किया जा रहा था। अब यह कार्रवाई अंचल के पुलिस थानों में भी शुरू कर दी गई है। सिरसौद थाने में बीते रोज 12 बिना हेलमेट के चालान किए गए।

हेलमेटए बिना नंबर बाइक व तीन सवारियों पर होने वाली कुल कार्रवाई में से 50 प्रतिशत ट्रैफिक पुलिस को करना हैए जबकि शेष पचास फीसदी कार्रवाई अंचल के थानों में किए जाने का टारगेट दिया गया।