शिवपुरी। ब्राह्मण समाज का सामूहिक विवाह स मेलन की तैयारियों जोरों पर चल रही हैं। उक्त बात की जानकारी सामूहिक विवाह स मेलन संयोजक राजेन्द्र पिपलौदा, रामजी व्यास एवं अध्यक्ष महेश शर्मा स्वामी ने बताया कि विवाह स मेलन के मु य अतिथि के रूप में म.प्र. सरकार के पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव होंगे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद अनूप मिश्रा करेंगे।
दो जून 2015 को शिवपुरी में ब्राह्मण विवाह स मेलन समिति शिवपुरी द्वारा होने वाले स मान समारोह के मु य अतिथि वलवीर सिंह दण्डौतिया विधायक दिमनी मुरैना होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक हरिवल्लभ शुक्ला, विशिष्ठ अतिथि गणेश गौतम तथा पूर्व विधायक नरेन्द्र बिरथरे होंगे।
दो जून को ब्राह्मण विवाह समिति द्वारा आयोजित स मान समारोह जिसमें शिवपुरी शहर के ब्राह्मण समाज के पत्रकार बन्धुओं तथा नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका उपाध्यक्ष, शिवपुरी जिले के पार्षदगण, जिले के जनपद सदस्यगण, जिले के सरपंचगण तथा समाज के प्रतिभा वान छात्र एवं छात्राओं तथा शासकीय सेवाओं वरिष्ठ पदों पर चयनित हुए व्यक्तियों तथा समाज की विशेष विभूतियों का भी स मान किया जाएगा।
जिसमें माननीय राष्ट्रीयपति, प्रधानमंत्री, मु यमंत्री द्वारा पुरूस्कृत समाज के व्यक्तियों का स मान दो जून को शाम 6 बजे गांधी पार्क मैदान में आयोजित स मान समारोह किया जाएगा।