भाविप की शाखा शिवपुरी का बाल संस्कार शिविर

शिवपुरी ब्यूरो। भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी का बाल संस्कार शिविर आयोजित किया गया। शाखा शिवपुरी द्वारा स्थानीय किड्जी स्कूल में 24 मई से 28 मई तक 5 दिवसीय आवासीय बाल संस्कार शिविर का शुभारंभ पूर्व अध्यक्ष श्रीमती प्रेरणा साण्ड द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया।

तत्पश्चात  शिविर के शुभारंभ अवसर पर वंदेमात्रम एवं राष्ट्रीयगीत गायन किया गया। इस संस्कार शिविर में 45 बालक एवं बालिकाओं द्वारा भाग लिया गया। शिविर में प्रतिदिन बच्चों को अनुपयोगी सामग्री से उपयोगी व नई कला आकृति बनाना बताया गया। जैसे डिस्पोजल बोटल को काटकर लॉवर बनाना, ऐसे कई अनुपयोगी चीजों को उपयोग में लाने कला सिखाई गई। शिविर का प्रारंभ योग एवं व्यायाम के साथ किया जाता था।

शिविर में कई तरह की प्रतियोगितायें आयोजित की जिनमें प्रतिभागी बच्चों का चयन किया गया। चयनित बच्चों को पुरूस्कार प्रदान किये गए। शिविर के  समापन समारोह में अतिथि के रूप में परिषद की महिला संयोजक श्रीमती मंजू अरोरा के द्वारा शिविर का समापन किया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा शिविर पांच दिन में सीखे गए अनुभव को अतिथियों के समक्ष रखा गया। इस अवसर पर श्रीमती सरला वर्मा, सुनीता अग्रवाल, अनीता सिंह, रवजीत ओझा, मीना सिंघल, गीता गोयल सहित अन्य महिला पदाधिकारी उपस्थित थी।