उद्योग के पंजीयन व्यवस्था हुई ऑनलाईन

0
शिवपुरी। महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र शिवपुरी ए.आर.रजक से प्राप्त जानकारी के अनुसार उद्योग विभाग द्वारा जारी किए जाने वाले ई.एम.पार्ट-1 एवं ई.एम.पार्ट-2, 1 मई 2015 से संपूर्ण मध्यप्रदेश में ऑनलाईन जारी किए जा रहे है। यह सुविधा उद्योग विभाग की बेवसाइट ूूूण्उचपदकनेजतलण्हवअण्पद पर उपलब्ध है। ई.एम.पार्ट-1 किसी भी उद्यम की स्थापना से पहले होता है, इसे प्रस्तावित पंजीयन भी कहा जाता था। ई.एम.पार्ट-2 उद्यम की स्थापना के बाद जारी होता है, इस स्थायी पंजीयन भी कहा जाता था। 

उन्होंने बताया कि ई.एम.पार्ट-1 (प्रस्तावित पंजीयन) के लिए उद्योग विभाग की वेवसाइट पर दिए गए फार्म को भरकर आवेदक की फोटो युक्त आई.डी. एवं हस्ताक्षर स्केन करके अपलोड करना होंगे। भागीदारी फर्म अथवा प्रा.लि.क पनी होने की स्थिति में पार्टनरशिप डीड अथवा मेमोरण्डम ऑफ एसोसिएशन, आर्टीकल ऑफ एसोसिएशन की प्रमाणित प्रति, नोटराईज्ड प्रति एप्लीकेशन फार्म के साथ अपलोड करना होगी। ई.एम.पार्ट-2 के लिए इकाई के उत्पादन में जाने के प्रमाण स्वरूप एप्लीकेशन फार्म के साथ बिजली के बिल, प्रथम कच्चामाल खरीद का बिल, प्रथम विक्रय बिल, यंत्र एवं साज सज्जा में 5 लाख रूपए से अधिक निवेश होने की स्थिति में पूंजी निवेश के प्रमाण स्वरूप सी.ए.सर्टिफिकेट स्केन करके अपलोड करना होगा। ई.एम.पार्ट-1 एवं पार्ट-2 हेतु ऑनलाईन फाईलिंग एवं अभिस्वीकृति जारी करने की प्रणाली का केन्द्रीकरण करते हुए उद्योग संचालनालय भोपाल में पदस्थ उपसंचालक उद्योग को प्राधिकृत किया गया है। 

इसके साथ ही ऑनलाईन आवेदन भरते समय आवेदन में मोबाइल न बर अंकित करते ही उसी मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा, जिसे आवेदन में फिल करना होगा। फार्म पूरा फिल करने के बाद क्लि करने पर आवेदक को क प्यूटर पर एवं मोबाइल पर ई.एम.अभिस्वीकृति न बर प्राप्त होगा, जिसे क प्यूटर पर दी गई विण्डो में भरने पर फार्म एवं अभिस्वीकृति की हार्ड कॉपी प्रिंट की जा सकती है। इस प्रकार पिं्रट की गई ई.एम.अभिस्वीकृति सर्वथा मान्य होगी। शिवपुरी जिले हेतु जारी अभिस्वीकृति का क्रमांक 23006ग्ग्ग्ग्ग्ग्ग् प्रकार का होगा। इसमें कोड 23-मध्यप्रदेश, 006-शिवपुरी, इसके बाद के दो अंक उद्यम की श्रेणी तथा अंतिम पांच अंक अभिस्वीकृति का क्रमांक दर्शाते है। 

Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!