शिवपुरी- महापुरूष और आदर्श योद्धा के रूप में प्रेरणा स्त्रोत महाराणा प्रताप की पावन जयंती के अवसर पर महाराणा प्रताप शोध संस्थान एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा शिवपुरी के संयुत तत्वाधान में स्थानीय झांसी तिराहा पर क्षत्रिय बन्धुओं ने बड़े उत्साह के साथ महाराणा प्रताप जयंती समारोह मनाया।
कार्यक्रम में मु य रूप से शोध संस्थान के संरक्षक रामनारायण सिंह लहरी, अध्यक्ष रघुनंदन सिंह तोमर व क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष साहब ङ्क्षसह कुशवाह, वरिष्ठजन नबाब सिंह कुशवाह, शिवप्रताप सिंह कुशवाह, जगमोहन सिंह सेंगर, सुरेश सिंह सिकरवार, ट्रक-ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष सूबेदार सिंह कुशवाह Óमुन्ना राजा', उपाध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान आदि ने मिलकर क्षत्रियों के अग्रज महापुरूष महाराणा प्रताप प्रतिमा पर जलाभिषेक किया तत्पश्चात माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर रात्रि के समय प्रतिमा के चारों ओर रोशनी की गई। इस दौरान रघुनंदन सिंह तोमर ने अपने संबोधन में महाराणा प्रताप शोध संस्थान के माध्यम से अपने विचार रखे। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष साहब सिंह कुशवाह व उपाध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने मिलकर महाराणा प्रताप जयंती के इस आयोजन पर अपने विचार प्रकट करते हुए महाराणा प्रताप को आदर्श प्रणेता बताया और कहा कि महाराणा प्रताप का जीवन हमें संघर्ष करने की सीख देता है जिससे हरेक क्षत्रिय गौरान्वित है। महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर वीरेन्द्र तोमर, भानु चंदेल, सत्येन्द्र चौहान राजगढ़ वाले आदि सहित अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे जिनमें आशुतोष शर्मा, सौरभ बिरथरे, अतुल शुक्ला, उज्जवल भार्गव, शुभम श्रीवास्तव, दिलीप त्रिवेदी एडवोकेट, राजा यादव, पत्रकार राजू ग्वाल व दीवान रोशन लाल आदि सहित अन्य लोग मौजूद थे जिन्होंने महाराणा प्रताप प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर जयंती कार्यक्रम में भाग लिया।