अवैध रूप से डीजल-पेट्रोल बेच रहे पांच दुकानदारों पर पुलिस ने की कार्रवाई

शिवपुरी। भौंती थाना क्षेत्र में बीती शाम थाना प्रभारी विनायक शुक्ला ने सड़क के किनारे अवैध रूप से डीजल पेट्रोल बेच रहे पांच दुकानदारों के खिलाफ 3/7 ईसी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर मामले को खाद्य विभाग के सुपुर्द कर दिया है।

पुलिस ने पांचों दुकानदारों से 90 लीटर पेट्रोल और 40 लीटर डीजल बरामद किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मो. युसुफ कुर्रेशी के निर्देश पर की गई है। वहीं सुभाषपुरा थाना क्षेत्र में भी चोरी से डीजल पेट्रोल बेचने वालों के खिलाफ भादवि की धारा 379, 102 सीआरपीसी के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है। साथ ही 30 ड्रम पेट्रोल भी जप्त किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भौंती टीआई विनायक शुक्ला ने अपने दलबल के साथ सड़क किनारे दुकानें लगाकर डीजल पेट्रोल बेच रहे दुकानदार शैलेन्द्र बिलैया, रवि गुप्ता, गोपाल गुप्ता, विजयपाल लोधी और शर्मा नामक युवक को दविश देकर पकड़ लिया।

वहीं उनके पास से अवैध रूप से विक्रय किया जाने वाला डीजल और पेट्रोल जप्त किया है। वहीं पुलिस ने दूसरी कार्रवाई सुभाषपुरा थाना क्षेत्र में की जहां 30 ड्रम डीजल, पेट्रोल जप्त किया है जिसे दुकानदार चोरी छिपे बेच रहा है।