शिवपुरी। शिवपुरी शहर में इन दिनों पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई, हर हाथ में पानी कट्टी, नगर का मोनो बना चुका है जनमानस पानी के लिए जगराता कर रहा है। चुनावो में नेता हर बार जलावर्धन योजना का ऐड दिखाकर वोट लुटने का कार्य किया जाता रहा है इस कारण यूएफपीई पेयजल की लडाई लडेगी और नगरवासियो की बुद्वि जागरण अभियान भी चलाया जाएगा।
पेयजल की जलवर्धन योजना इस समय सासें तोड चुकी है और नेता अभी भी इस योजना के प्रेस नोट भेज रहे है। तमाम वादे,कसमों के बाद भी यह योजना पूरी नही हुई है। इस योजना को अपनी पूर्णता को लेकर हाईकोर्ट का भी दरवाजा खटखटाना पडा है। शहर की सडके गायब हो चुकी है जनमानस के फैफडे धूल के गोदाम हो चुके है। शहर हडप्पा संस्कृति से भी पुराना दिखने लगा है। परन्तु ना तो नेता कुछ कर पा रहै है और प्रशासन को हाईकोर्ट का लठ्ठ धकेल रहा है।
ऐसे में अब यूनियन फॉर पब्लिक इंट्रेस्ट के अध्यक्ष एड. पीयूष शर्मा ने कहा कि इस आंदोलन को , हड़ताल, चक्काजाम आदि के साथ-साथ विधायक, नपाध्यक्ष, सांसद का घेराव होगा जिसमें पूछा जाएगा कि आखिरकार अंचल के नागरिकों को मिली करोड़ों की जलावर्धन योजना को पूर्ण क्यों नहीं किया जा रहा और इस विरोध प्रदर्शन में इस मांग की पूर्णता को लेकर ही यह आन्दोलन खत्म होगा। मुहिम में संपूर्ण नगरवासी भी शामिल होंगें जो इस योजना की पूर्णता को लेकर अपनी बात रखेंगें।
यहां बताना होगा कि शहर के 39 वार्डों में इन दिनों भीषण गर्मी के चलते पेयजल की कमी कारण त्राहि-त्राहि मची हुई है। ऐसे में अंचलवासियों के लिए जलावर्धन योजना जीवनदायिनी के समान है और इस योजना की ओर किसी का ध्यान नहीं है। यही कारण है कि आज भी यह योजना अधर में लटककर नगरवासियों के लिए दु:खदायी साबित हो रही है।
नगरवासियों के लिए अब यूनियन फॉर पब्लिक इंट्रेस्ट इस पानी की मुहिम को आगे बढ़ाएगी और इसे पूर्ण करके ही दम लेगी। संस्था के अध्यक्ष एड.पीयूष शर्मा ने बताया कि जलावर्धन पूर्णता को लेकर शीघ्र ही नगरवासियों के साथ मुहिम शुरू की जाएगी जिसमें जनप्रतिनिधियों को भी वादो को भी याद दिलाया जाऐगा जो वे भूल चुके है।
ऐन वक्त चुनाव के समय जिस प्रकार से अंचल के लोगों से वोट हासिल कर जलावर्धन योजना के पूर्ण होने की बात कही थी तो वह समय अब आ गया है इसलिए इस योजना के शीघ्र पूर्ण होने की मांग जन-जन की है। इसके लिए विभिन्न चरणों में विरोध प्रदर्शन भी होगा। और नगर की जनता का भी बुद्वि जागरण कार्यक्रम भी किया जाएगा। उनसे कहा जाऐगा कि आपसे वोट किस काम के बदले मागें है वे पूरे हुए है क्या उन्है आप अपने स्तर से याद अवश्य दिवावे
यूं रहेगा कार्यक्रम
हर वार्ड में होगी नुक्कड़ सभा
जल आन्दोलन रैली निकाली जाएगी
धरना और प्रदर्शन किया जाएगा
शहरबंद/हड़ताल/चक्काजाम
सीएमओ/नगरपालिका अध्यक्ष/कलेक्टर/विधायक/सांसद का होगा घेराव