शिवपुरी। प्रेस क्लब शिवपुरी द्वारा पत्रकार प्रशिक्षण, संवाद एवं सम्मान समारोह का आयोजन आगामी 15 मई को स्थानीय होटल सोनचिरैया में प्रात: 11 बजे से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुृख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहेंगें।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष मुकेश जैन व रंजीत गुप्ता ने बताया कि राष्ट्र व समाज में पत्रकारिता की उपायदेयता पर चर्चा, प्रशिक्षण एवं संवाद के साथ ही स मान समारेह का आयोजन प्रेस क्लब शिवपुरी द्वारा किया जा रहा है।
जिसका उद्घाटन पूर्व मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगें जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध कवि साहित्यकार डॉ.परशुराम शुक्ल विरही करेंगें। कार्यक्रम के दौरान समाज व राष्ट्र के क्रि एटिव वर्ग, शिक्षक, सैनिक, किसान, उद्यमी विशेषज्ञ, श्रमिक एवं सेवा क्षेत्र के लोगों का प्रतीकात्मक स मान किया जाएगा।
शिवपुरी पत्रकारिता के स्तंभ बने म.प्र. सरकार के आंचलिक पत्रकारिता स मान से स मानित वरिष्ठ लेखक साहित्यकार पत्रकार प्रमोद भार्गव का भी स मान किया जाएगा।
प्रेस क्लब अध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा (भुल्ले)ने बताया कि कार्यक्रम के मु य अतिथि द्वारा कार्यक्रम शुभारंभ पश्चात, मु य अतिथि, अध्यक्ष महोदय का स्वागत एवं प्रेस क्लब अध्यक्ष द्वारा प्रेस क्लब की गतिविधियों का ब्यौरा रखा जाएगा। साथ ही स्वागत भाषण का वाचन भी होगा। तत्पश्चात स मान और मु य अतिथि का उद्बोधन और संवाद कार्यक्रम होगा।
इसके अलावा द्वितीय सत्र में पत्रकार प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा जिसमें कई वक्ताओं द्वारा अपने विचार रखे जाऐंगें। कार्यक्रम का समापन द्वितीय सत्र के मु य अतिथि द्वारा किया जाएगा। अत: जिले भर के समस्त पत्रकार साथियों से अपील की जाती है कि वह अधिक से अधिक सं या में प्रेस क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम पत्रकार प्रशिक्षण, संवाद एवं स मान समारोह में भाग लेकर प्रशिक्षण का लाभ उठाऐं और आयोजन को सफल बनाऐं।