शिवपुरी। शहर के हैप्पीडेज स्कूल के बच्चों ने ना केवल विद्यालय का बल्कि अंचल और प्रदेश का नाम पूरे देश में गौरान्वित किया है। चितवन शर्मा और निधि खण्डेलवाल ने इस बार क्लेट परीक्षा में शामिल होकर पूरे देश में मप्र का झण्डा फहरा दिया है। मप्र में जहां चितवन को दूसरा स्थान मिला तो वहीं देश भर में उसने 8वें स्थान से विद्यालय वअंचल का नाम रोशन किया। ऑल इण्डिया कॉ िपटशन पर आधारित कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट में हैप्पीडेज़ के दो बच्चों ने अपनी सफलता के झण्डें गाड़ दिए । विद्यालय के चितवन शर्मा ने ऑल इण्डिया में आठवां (08) तथा मध्यप्रदेश में दूसरा (02) स्थान प्राप्त कर नेश्नल लॉ स्कूल ऑफ इण्डिया यूनिवर्सिटी बैंगलौर में अपनी सीट पक्की कर ली है। वहीं निधि खण्डेलवाल ने नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली में 29 वां स्थान प्राप्त कर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली में अपनी जगह बनाई हैं।
आज देश में कानून की पढ़ाई अपना अलग स्थान बनाती जा रही है तथा मेधावी बच्चों की यह पढ़ाई पहली पसंद बन चुकी है। प्रत्येक बच्चा नेश्नल लॉ यूनिवर्सिटी में प्रवेश पाना चाहता है तथा उसमें भी बैगलौर यूनिवर्सिटी जाना चाहता हैं। चितवन शर्मा ने नेश्नल लॉ स्कूल ऑफ इण्डिया यूनिवर्सिटी बैंगलौर में अपना स्थान निश्चित कर तथा निधि ने नेश्नल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली में अपना
स्थान निश्चित कर अपना सपना साकार किया है। स्कूल प्रशासन बच्चों की इस सफलता पर उन्हें हार्दिक बधाई देता है। बच्चों ने अपनी मेहनत तथा लगन से न केवल अपने विद्यालय का बल्कि अपनी शिवपुरी शहर का भी नाम गौरान्विंत किया है।