आबकारी टीम को हाईजैक कर ले गए शराब माफिया ने चलाई गोली

0
शिवपुरी। कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम इमलावदा में आज दोपहर आबाकरी टीम को हाईजैक कर ले गए शराब माफिया ने गांव में बन रही कच्ची शराब को जप्त कराने की कोशिश की। इस कारण ग्रामीणो ने सरकारी-प्राईवेट की सयुक्त टीम पर पथराव कर दिया। इस कारण आबकारी टीम को हवाई फायर करने पडे। परन्तु खबर यह भी आ रही है कि यह गोली आबकारी टीम ने नही बल्कि प्राईवेट लोगो ने चलाई है।

आबकारी पुलिस ने घटना के दो आरोपियों को गिर तार कर उनके पास से 85 लीटर कच्ची शराब बरामद करने का दाबा किया है। इधर ग्रामीणों की बात पर भरोसा करें तो शराब कारोबारी के प्राइवेट व्यक्ति द्वारा हवाई फायर करने के बाद स्थिति बिगड़ी। कोलारस पुलिस ने तीन आरोपी नामजद सहित 15 ग्रामीणों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने एवं उपद्रव करने का प्रकरण दर्ज किया है।

सूत्रों के अनुसार कोलारस की आबकारी पुलिस गुरूवार की दोपहर शराब कारोबारी के कुछ प्राईवेट लोगों को साथ लेकर ग्राम इमलावदा में कच्ची शराब पकडऩे पहुंची। बताया जाता है कि शराब कारोबारी के प्राइवेट लोग जब एक घर में घुसने की कोशिश कर रहे थे तभी कुछ ग्रामीणों ने उनके घर में घुसने पर ऐजराज जताया और उनसे विवाद होने पर ग्रामीणों ने उनकी एक कमरे में बंद कर पिटाई कर दी।

इधर ग्रामीणों के अनुसार बाद में शराब कारोबारी के एक निजी व्यक्ति द्वारा गोलीबारी करने के बाद दर्जन भर से अधिक ग्रामीणों द्वारा आबकारी वालों के साथ भी धक्का-मुक्की की गई और पथराव कर खदेडऩे का प्रयास किया।

 इधर आबकारी पुलिस का कहना है कि आरक्षकों के साथ धक्का-मुक्की व पथराव करने के कारण आत्मरक्षार्थ आबकारी टीम के आरक्षक अखैराज ने अपनी सर्विस रिवाल्बर से दो हवाई फायर कर ग्रामीणों को तितर-बितर किया।

बताया जा रहा है कि इमलावदा में गोलीबारी होने की सूचना मिलने के बाद कोलारस पुलिस भी मौके पर पहुंची और आरोपी अशोक सिंह पुत्र करन सिंह उम्र 28 वर्ष, महेश सिंह पुत्र करन सिंह 38 वर्ष को गिर तार कर मेडीकल कराया। घटना में नामजद एक अन्य आरोपी बल्लू पुत्र कमल सिंह फरार हो गया।

पुलिस ने आबकारी वालों की रिपोर्ट पर तीन नामजद सहित 15 ग्रामीणों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने के अलावा कई धाराओं में अपराधिक प्रकरण दर्ज कर अशोक के यहांसे 70 लीटर एवं बल्लू के यहां से 15 लीटर कच्ची शराब बरामद की है।

कोलारस नगर में गली-गली में बिक रही है अवैध शराब
आए दिन कोलारस के ग्रामीण क्षेत्र से आवकारी विभाग द्वारा कच्ची शराब बेचने बालों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने की खबरें आती रहती हैं मगर अकेले कोलारस नगर में ही शराब माफियाओं द्वारा गली गली में शराब की स्थाई दुकाने खुलवा रखी हैं उन पर कार्यवाही करने की हि मत आबकारी विभाग द्वारा आज तक नहीं दिखाई है।

कोलारस नगर में शराब आसानी से उपलब्ध होने के कारण युवा वर्ग इसके नशे की चपेट में आ रहा हैं। परन्तु कई किलोमीटर दूर से मुखबिरों की सूचना पर ग्रामीण इलाकों से कच्ची शराब बेचने बालों को बंदूक की नौक पर गिरफतार करने बाली आबकारी पुलिस का कोलारस नगर में सीमित रवैया विभाग के कर्मचारियों की कार्यप्रणाली को संदेह के दायरे में ला खड़ा करता है।

Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!