शराब ठेकेदार के व्यक्तियों ने ग्रामीणों पर दर्ज कराया झूठा मुकदमा

0
शिवपुरी। कोलारस विधानसभा के ग्राम इमलावदा के ग्रामीणों ने जिलाधीश को ज्ञापन सौंपकरग्राम में शराब ठेकेदार के व्यक्तियों द्वारा की जा रही अंधेरगर्दी की लिखित शिकायत की। ग्रामीणों ने शराब ठेकेदार व उसके व्यक्तियों पर आरोप लगाया कि ग्राम के कुछ लोगों के विरूद्ध जबरन झूठे मामले पुलिस में दर्ज कराए गए और ग्रामीणों को अवैध रूप से शराब बेचने के लिए बाध्य किया। इस पूरे मामले में ग्रामीणों ने जिलाधीश को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस मामले की शिकायत उन्होंने पुलिस थाना कोलारस में भी की लेकिन वहां पुलिस ने ग्रामीणों की सुनवाई नहीं की। 

ग्राम इमलावदा के ग्रामीणजनों केशव ङ्क्षसह, पवन सिंह, ग्राम टीला सरपंच भूता, देवेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, शंकर सिंह, जगपाल सिंह, शिशुपाल सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, सरवन सिंह, दीपक, लक्ष्मण सिंह सिकरवार आदि ने संयुक्त रूप से लिखित प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि बीती 14 मई को दिन में लगभग 12-1 बजे आबकारी शराब ठेकेदार के प्रायवेट 15-20 लोगों द्वार लाठियों एवं बंदूकों से लैस होकर ग्राम इमलावदा में आ धमके और यहां घरों में जबरन घुसकर घुसपैठ करने लगे। इसी बीच ग्राम के ही बल्लू के घर भी यह घुसे और बल्लू नहीं मिला तो उसकी बड़ी बहिन से बदसूलकी व अभद्रता की। इसके बाद ग्राम के ही करन सिंह के घर में जा घुसे और उसकी पत्नि से गाली-गलौज की। इतना सब करने के बाद शराब ठेकेदार के इन लोगों ने हठधर्मिता को देखकर ग्राम के ही करनसिंह के बेटों अशोक व महेश ने इन्हें रोका तो इन्होंने इनसे भी गाली-गलौज की, यह सब सुन प्रायवेट ठेकेदार का आदमी मोहन सिंह सिकरवार भड़क गया और उसने गांवावालों को गालियां दी। इसके बाद शराब ठेकेदारके लोगों ने ग्रामीणों से जबरन ग्राम में अवैध रूप से शराब बेचने का दबाब बनाया और ऐसा ना करने पर जान से मारने की धमकी दी। घटना के समय शराब ठेकेदार के लोग करन सिंह के दोनों लड़कों अशोक व महेश को भी उठा ले गए। जब यह सब पीड़ा ग्रामीणों ने कोलारस थाने पहुंचकर पुलिस को दी तो पुलिस ने इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की। थक-हारकर ग्रामीणों ने जिलाधीश व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सांैपकर मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए उचित कार्यवाही की मांग की।  

Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!