नागरिकों ने जमकर कोसा शिवपुरी के नेताओं को

0
शिवपुरी। शहर में जलावर्धन योजना की पूर्णता को लेकर गत दिवस सोसायटी फॉर पब्लिक इंट्रेस्ट के तत्वाधान में बैठक का आयोजन किया गया। यहां जल आन्दोलन अभियान को सफल बनाने के लिए जनता आन्दोलन तैयार हो रहा है। इस बैैैठक में शिवपुरी के आम नागरीको ने हिस्सा लिया और शिवुपरी के नेताओ को जमकर कोसा।

जानकारी के अनुसार इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए  सेवानिवृत्त पीएचई विभाग के ई.ई. आर.एन. सिंह ने कड़े शब्दों में योजना की विफलता पर राजनीति अड़ंगे लगाने की निंदा की और महत्वपूर्ण सुझाव दिए, साथ ही कहा कि यदि योजना में अड़ंगा पाईप लाईन डालने को लेकर है तो आवश्यक नहीं कि लाईन नेशनल पार्क के अंदर से ही खोदी जाए वरन् सड़क के ऊपर अथवा नेशनल पार्क सीमा से बाहर मु य रोड़ किनारे से भी लाईन डाली जा सकती है, बहुत हो गया अब हर जानमानस को जागना होगा और इस योजना को पूरा करने के लिए स्वयं आगे आना होगा।

इस वक्तव्य पर एड.पीयूष शर्मा ने भी पुरजोर दम भरते हुए श्री सिंह का साथ देने की बात कही और बैठक में मौजूद आधा सैकड़ा लोगों ने भी जलावर्धन की पूर्णता को लेकर होने वाले कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने व अन्य आमजन को भी इस आन्दोलन से जोडऩे की बात कही।

बैठक में प्रबुद्धजन, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण व अन्य आमजन मौजूद रहे जिनहोंने अपने महत्वपूर्ण सुझाव बैठक में दिए।
गत दिवस शिवपुरी शहर में पेयजल आपूर्ति और जलावर्धन योजना के क्रियानवयन में जि मेदारों की पूर्णत: विफ लता के विरोध में जल आंदोलन की बैठक आगमन मैरिज हॉल सईसपुरा रोड पर सोसाइटी फ ॉर पब्लिक इंटरेस्ट शिवपुरी के तत्वाधान में आयोजित हुई।

पीयूष शर्मा अधिवक्ता द्वारा बैठक की कार्यवाही प्रार भ कर संचालन भूपेंद्र विकल द्वारा किया गया। बैठक की अध्यक्षता आर. ऐन.सिंह गुर्जर इ.इ.ऐरीकेशन के द्वारा कर महत्वपूर्ण तथ्य प्रस्तुत किये गए।

इस बैठक में नागरीको ने  जनता के बल्कि 120 करोड़ की जलावर्धन योजना के प्रति उपेक्षा पूर्ण, जाहिल और गैर जि मेदाराना व्यवहार की कड़ी भत्र्सना की। जल आंदोलन के संचालन हेतु  बैठक में उपस्थितगण की 51 सदस्यीय एक कोर समिति का गठन किया गया।

साथ ही क्रमश: जल आंदोलन की प्रचार अभियान समिति, सदस्यता सिमिति, नुक्कड़ जनसंवाद समिति एव तकनीकी समितियों का गठन किया गया। विभिन्न चरणों में जल आंदोलन के संचालन पर कार्यवाही और प्रभारियों की नियुक्ति पर आगामी बैठक में निर्णय लिये जायेंगे। इसके उपरांत सभा का विसर्जन राष्ट्र गीत के साथ किया गया। 
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!