शिवपुरी। शहर के शंकर कॉलोनी में रहने वाले एक व्यापारी के पूत्र को किसी अज्ञात बदमाश में जिंदा रहने के एवज में 5 लाख रूपए की धमकी दी है, मोबाईल पर दी गई धमकी में कहा गया है कि पैसे नही दिए तो गोली मार दी जाऐगी।
बताया गया है कि यह धमकी सुन व्यापारी पुत्र डर गया और उसने सीधे कोतवाली जाकर लिखित शिकायत की है। पुलिस ने इस मामले में एक सिम बेचने बाले को उठा लिया है परन्तु मीडिया से इस मामले को पुलिस छुपाने का प्रयास कर रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शंकर कॉलोनी निवासी कपिल पुत्र मोहनलाल गुप्ता, के मोबाइल पर सुबह एक फोन आया। जिसमें फोनकर्ता ने धमकी भरे अंदाज में कहा कि पांच लाख रुपए दे देना, वरना तुझे गोली मार दी जाएगी।
इतना ही नहीं फोनकर्ता ने यह भी बताया कि मेरा एक साथी तेरे घर के बाहर बाइक से खड़ा है, पैसा उसे दे देना। जान से मारने धमकी और बदले में पांच लाख रुपए की मांगए सुनकर कपिल सहम गया। उसने अपने परिजनों से चर्चा करने के बाद कोतवाली पुलिस को एक लिखित शिकायत की है, जिसमें उसने उस मोबाइल नंबर का भी जिक्र कियाए जिससे फोन आया था।
बताते हैं कि पुलिस ने जब उस मोबाइल नंबर की जानकारी ली तो वो वोडाफोन की सिम से किया गया, जो किसी महेश गिरी के दस्तावेज लगाकर जारी की गई। पुलिस ने इस मामले में पुराने बस स्टेंड पर स्थित एक मोबाइल दुकान के संचालक को उठा लिया। पुलिस इस मामले को मीडिया से छुपाने का प्रयास कर रही है।