श्री बांकड़े बिहारी समिति ने चलाया स्वच्छता अभियान व लगाई नि:शुल्क प्याऊ

शिवपुरी- शहर से लगभग 8किमी दूर स्थित सिद्ध क्षेत्र श्री बांकड़े हनुमान मंदिर प्रांगण में आमजन के लिए साफ-स्वच्छता एवं नि:शुल्क प्याऊ की व्यवस्था की गई है। यह सुगम व्यवस्था श्री बांकड़े बिहारी शिक्षा एवं विकास समिति शिवपुरी द्वारा की गई। आयोजित कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष डॉ.गिरीश महाराज ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब संपूर्ण देश भर में स्वच्छता का अलख जगाने के लिए स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया था जो कि जनहित में बहुत उपयोगी है इसी को ध्यान में रखते हुए हमारी संस्था ने भी श्री बांकड़े हनुमान मंदिर के आसपास के प्रांगण व परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया ताकि मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। इसके अलावा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं व कोटा सहित आसपास के ग्रामों को जाने वाले ग्रामीणों के लिए नि:शुल्क प्याऊ भी स्थापित की गई है। समिति अध्यक्ष डॉ.गिरीश महाराज ने आगे बताया कि समिति द्वारा शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के लिए कार्य किया जाता है अभी कुछ समय पूर्व भी कोटा क्षेत्र के शासकीय प्रा.मा. विद्यालय में में स्कूली बच्चों को शिक्षण सामग्री भी बांटी गई थी इसके अलावा ग्राम-ग्राम में शिक्षा का अलख जगाने के लिए भी समिति द्वारा कार्य किया जा रहा है। इस दौरान समिति के अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण भी मौजूद रहे।