शिवपुरी। विगत दिवस इंदिरा कॉलोनी में संदिग्ध परिस्थितियों में मां बेटे के झुलस जाने के बाद उन्हें ग्वालियर रैफर किया गया था, जहां भगवती की इलाज के दौरान मौत हो गई थी, वहीं प्रमोद स्वास्थ्य लाभ ले रहा था, लेकिन बुधवार को प्रमोद ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है।
मां-बेटे की मौत हो जाने से जहां परिवार पूरा बिखर चुका है। बताया जाता है कि दोनों मां बेटे को उसके पिता मोहन ने शराब ेके नशे में मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी थी, लेकिन मृत्यु से पूर्व भगवती ने दिये बयानों स्टोव से आग लगकर जलना बताया था।
प्रमोद अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अखबार वितरण का कार्य अपनी पढ़ाई का खर्च स्वयं ही निकालता था। प्रमोद और उसकी मां की मृत्यु होने पर तरुण सत्ता परिवार ने शोक व्यक्त किया है।