ब्रजमोहन धाकड बने सरंपच संघ के अध्यक्ष

शिवपुरी। पोहरी जनपद पंचायत के अन्तर्गत पोहरी के समस्त ग्राम पंचायतों की सरंपच संघ की कार्यकारणी के गठन हेतु सोनीपुरा हनुमान मंदिर पर एक बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें उपस्थित सरपंचो द्वारा यह प्रस्ताव रखा गया कि ब्रजमोहन धाकड सरंपच पिपरघार को सर्वस मति से व आम राय से प्रस्ताव पारित कर सरंपच संघ का अध्यक्ष मनोनीत कर चुना गया है। इस पर उपस्थित सभी सरपंचों द्वारा ब्रजमोहन धाकड के अध्यक्ष बनने पर बधाई दी इस अवसर पर मुकेश धाकड सरंपच बैहटा, सुरेश धाकड सरंपच बछौरा, मंजू शर्मा सरपंच ग्वालिपुरा, सरोज सरपंच डागवर्वे, रामकली सरंपच कृष्णगंज, शारदा पारौलिया सरंपच पोहरी , गायत्री वर्मा सरपंच उपसिल, ओमप्रकाश सरपंच नौनेटा खुर्द, दौलतराम सरपंच भैसरावन, सखी जाटव सरपंच चकराना,  मेवालाल सरपंच अगर्रा, हरज्ञान धाकड सरपंच देवरीखुर्द, रामहेत आदिवासी सरपंच दुल्हारा, कान्ती सरपंच गाजीगढ, भवंरसिंह सरपंच खटका, रघुवीर सरंपच ऐंसवाया, धनवती सरंपच सेवाखेडी, कला सरपंच अतवेई, सावित्री सरंपच दौरानी, राजकुमारी सरपंच सालौदा, रामकली सरपंच ऐचवाडा, रामप्रकाश सरपंच नानौरा, सुशीला सरपंच आंकुर्सी, नारान परिहार सरंपच झिरी, ममता धाकड सरंपच रायपुर, करनसिंह सरंपच वेशी, ब्रन्दावती सरंपच बीलवराकलॉ, लच्छी चिडार सरपंच कनाखेडी, गायत्री धाकड सरपंच बरौद, नारानी सरंपच रसैरा, दिनेश परिहार सरपंच बूढदा, जगदीश आदिवासी सरंपच टोडा, कमला रावत सरपंच बीलवरामाता, सखी सरंपच गल्थुनी, चतुरसिंह कुशवाह सरपंच हिनौतिया, मीना आदिवासी मकलीजरा, ममता धाकड सांपरारा, उत्तम धाकड मारौरा खालसा, नरेश आदिवासी देवरीकलॉ, जमुना धाकड झलवासा आदि सरपंच मौजूद थे।