शिवपुरी। जनसुनवाई मंगलवार के दिन एसपी ऑफिस मे तीन मासूमो से एसपी अकंल से गुहार लगाई कि हमारी जबरन की मां हमे प्यार नही करती। हमारे ऊपर झूठे आरोप लगाती है,फिर हमारे पिता हमे प्रताडित करते है।
इस आवेदन में एसपी अकंल से मासूमो ने कहा कि हमारी म मी मर गई है, हमारे पापा एक चच्ची को घर पर ले आए हैं और वे उसकी बातों में आकर हमें मारते पीटते हैं हमें घर से बाहर नहीं निकलने देते और भूखा रखते हैं।
इस मासूमियत भरे आवेदन में कवि जाटव उम्र 16 वर्ष राज जाटव उम्र 4 वर्ष,संजना जाटव उम्र 8 वर्ष ने कहा है कि हमारी मां का देहांत करीब चार साल पहल हो गया है,तभी से हमारे पिता विष्णु के एक परवीन बानो नामक महिला से अवैध संबंध हैं 23 मार्च 2015 को उक्त महिला को हमारे घर ले आया और उसे पूरे घर की जि मेदारी सौंपकर उसे पूरे गहने दे दिए वह महिला हमें प्रताडित करती है और हमारी झूठी शिकायत कर हमें पिता से पिटवाती ह।
उक्त महिला ने अपने बडे बडे बच्चों के साथ घर पर कब्जा जमा लिया है हमारे पिता अपनी पूरी कमाई उक्त महिला पर खर्च कर रहे हैं आज महिला ने हमें बूडी दादी के साथ घर से निकाल दिया है।
ऐसी स्थिति में हमारे पिता को थाने बुलाकर समझाया जाए कि वह उक्त महिला से हमारी मां के सभी जेवर वापस ले ले और उसे घर से निकाल दें हमारे खाने पीने की उचित व्यवस्था की जाए पुलिस अधीक्षक ने उक्त मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।