शिवपुरी | कोतवाली थाना क्षेत्र के मनीयर में एक ही परिवार के पांच लोगों को जिंदा जलाने के मामले में लगातार चार दिन में चार लोगों की मौत हो गई है। जानकारी आ रही है कि रात में इस सामूहिक अग्रिकांड में ग्वालियर रैफर किए गए चारो लोगो में गीता पत्नि जगदीश राठौर की भी मौत हो गई है।
15-16 अपै्रल की रात ढाई बजे मनीयर निवासी जगदीश पुत्र मथुरा प्रसाद राठौर की बडी बेटी लक्ष्मी के जेठ रामवीर ने उसके पूरे परिवार को पैट्रोल डाल कर जिंदा जला दिया था।
इस घटना में जगदीश पुत्र मथुरा प्रसाद राठौर उम्र 55 वर्ष, गीता पत्नी जगदीश राठौर उम्र 52 वर्ष, महेश पुत्र जगदीश राठौर उम्र 17 वर्ष, लक्ष्मी पत्नी रामलखन राठौर उम्र 22 वर्ष, सरस्वती पुत्री जगदीश राठौर उम्र 16 वर्ष गंभीर रूप से जल गए थे सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल से ग्वालियर रैफर किया गया जहां सोमवार को महेशए मंगलवार को सरस्वती, बुधवार को लक्ष्मी ने दम तोड दिया था गुरूवार की रात आठ बजे गीता की भी मौत हो गई जगदीश की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।