हो गई सैटिंग,नही कर रहे है सीएमओ तलघरो पर कार्यवाही,पाढिए अवैध तलघरो की भी सूची

0
शिवपुरी। किसी भी सरकारी कार्यवाही की शुरूवात शिकायत या नोटिसो से होती है खासकर अतिक्रमण की कार्यवाही इन दोनो बिंदुओ से ही होती है। अतिक्रमणकाकरी को पहले नोटिस दिया जाता है और प्रशासन उसके जबाब से संतुष्ट नही होता है तो अतिक्रमण को तोड दिया जाता है परन्तु नपा शिवपुरी में तो नोटिस नोट छापने की मशीन बन चुके है। 

जानकारी के अनुसार आज से डेढ माह पूर्व  अवैध निर्माण के आरोप में बी आर टॉवर संचालक पर पौने सात करोड़ रुपये जुर्माना अधिरोपित कर दिया है, लेकिन बीआर टॉवर पर की गई कार्यवाही नपा के गले की हड्डी बन गई है क्योंकि यह सवाल उठ रहे हैं कि जब आधा सैंकड़ा से अधिक नगर में अवैध तलघर बने हैं तो फिर उन पर कार्यवाही क्यों नहीं? इस आलोचना से निजात पाने के लिए नपा ने लगभग डेढ़ माह पूर्व 58 तलघर निर्माणकर्ताओं को नोटिस जारी कर उनसे सात दिन में पक्ष स्पष्ट करने को कहा था। 

इनमें से सबके जबाव भी आ चुके है। बताया गया है कि जबाव  नपा के अधिकारी और कर्मचारीयों ने ही बनवाए है। अगर जबाव भी बनवाए है तो भेटपूजा भी की होगी इस कारण ही नपा नोटिस देने के बाद भूल गई है। सवाल यह भी खडा होता है कि शहर में कैसे ये अतिक्रमण हो गए और कैसे तलघरो की रजिस्ट्रया हो गई क्यो नपा ने आज तक रजिस्ट्रार ऑफिस में आपत्ति दर्ज नही कराई।

एक सवाल यह भी है कि जब भवन का निर्माण होता है और उसमें तलघर बनता है तब नपा कार्यवाही क्यो नही करती है शहर में एक भी ऐसा तलघर नही है जिसकी शिकायत बनते समय नही की गई फिर वही खेल नोटिस भी जबाव भी और नोट भी,फिर भवन निर्माता शान से तलघर बनता है और तलघरो की दुकानो की रजिष्ट्रयां कर बेच देता है।

अब दे ाना यह है कि अब नपा इन अब इन अवैध तलघर निर्माताओ के खिलाफ क्या कार्यवाही करती है। 

यह रहे उन  58 तलघरियों की सूची जिन्हें नपा ने डेढ माह पूर्व दिये थे नोटिस
1 संकेत जैन राजेश्वरी रोड़ शिवपुरी, 2 आनन्द जैन कोर्ट रोड (चन्द्रा कुल्फी वाला) शिवपुरी, 3 महेन्द्र गोयल माधव चौक शिवपुरी, 4 अलोक विन्दल महल कालोनी सावरकर पार्क के सामने शिवपुरी, 5 नरेन्द्र जैन भोला ए.बीरोड़ शिवपुरी, 6 लाहोटी कॉ पलेक्स लाभचन्द्र ओसवाल टेकरी रोड़ शिवपुरी, 7 डा.एम.डी गुप्ता चिरायु नर्सिगहोम महल कालोनी शिवपुरी, 8 रीतेश जैन मिर्ची बाजार 14 न. कोठी के पास शिवपुरी, 9 ए.आर 01 टावर रीतेश जैन ए.बी.रोड़ यादव होटलपुुल के पास शिवपुरी 10 गोपाल प्रसाद अग्रवालगोपाल मिष्टान भण्डार झॉसी तिराहा शिवपुरी को नोटिस दिए थे।

इसी क्रम में 11 विशन कुमार सोनी टेकरीरोड़ न्यूकॉ पलेक्स निर्माण शिवपुरी, 12 आलोक श्रीवास्तव एवं सदनकुमार जैन वर्धमान शोरूम ए.बी रोड़ शिवपुरी, 13 मित्तल कॉ पलेक्स कोर्टरोडशिवपुरी, 14 अग्रवाल हार्डवेयर छत्री रोड़ विष्णुमंदिर के ेसामने शिवपुरी, 15 सनराइज होटल कोतवाली रोड़ शिवपुरी, 16 हेप्पीनेस होटल कोतवाली रोड़ शिवपुरी, 17 भुवनेश्वरी कॉ पलेक्स लखेरा गली शिवपुुरी, 18 रामकुंज धर्मशाला रोड़ शिवपुरी,को भी नपा शिवपुरी ने अवैध तलघर मामले में नोटस दिए थे।

इसी नोटिस के क्रम में  19 हरिप्रसादगोयल धर्मशाला रोड़ शिवपुरी, 20 डा. उमा जैन निचला बाजार अरिहंत पेथौलोजी शिवपुरी, 21 एम-एम हॉस्पिटल पोहरी रोड़ शिवपुरी, 22 डा.कल्पना बंसल आर्य समाज रोड़ शिवपुरी, 23 हरिमोहन एस.बीआई रोड़ बिल्डिंग महलरोड़ शिवपुरी, 24 अशोक गुप्ता गुप्ता टाइल्स राघवेन्द्र नगर शिवपुरी, 25 अन्नूपाल झॉसी तिराहा इण्डियन ओवरसीज बैंक शिवपुरी, 26 कृष्णा प्लाजा होटल पेहरी रोड बस स्टेण्डशिवपुरी, 

27 हाजी सन्नू मार्केट ए.बीरोड़ शिवपुरी, 28 वनस्थली होटल ए.बी. रोड़ शिवपुरी, 29 होटल अनुल पैलेस ए.बी रोड़ शिवपुरी, 30 एच.डी.एफ.सी बैंक माधवचौक यादव होटल पुल के पासशिवपुरी, 31 एक्सेस बैंक माधवचौक यादव होटल के पुल के पास शिवपुरी, 32 आईसी आईसीआई बैंक झॉसी रोड़ शिवपुरी,  34 गोविन्द हार्डवेयर झॉसी तिराहा शिवपुरी, 35 अग्रवाल रेडीमेड शोरूम महल कॉलोनी शिवपुरी, 36 यूनियन बैक महल कॉलोनी शिवपुरी, 

37 वरूण होटल नाई की बगिया शिवपुरी, 38 तांगा स्टेण्ड नगरप ालिका कॉ पलेक्स माधवचौक शिवपुरी, 39 सतीश अग्रवाल ओसवाल नमकीन मोती बाबा रोड़  शिवपुरी, 40 हितशरण अग्रवाल प्रायवेट बस स्टेण्ड के पास देना बैंक मार्केट शिवपुरी, 41 नरेन्द्र जैन ठण्डी सड़क कॉ पलेक्स शंकर कॉलोनी शिवपुरी,42 गैलेक्सीहोटल ए.बी रोड़  शिवपुरी, 43 शुभमनमकीन हनुमानगली शिवपुरी, 44 डा. अर्जुन लाल शर्मा पोहरी रोड़  शिवपुरी, 45 संस्कार होटल पेहरी रोड़ लाइंस क्लवचौराहा शिवपुरी, 46 भोसले एसडीएम पोहरी रोड़  शिवपुरी, 

47 सुदर्शन जनरल स्टोर राजेश्वरी रोड़  शिवपुरी, 48 आकाश साइकल स्टोर राजेश्वरी रोड़ राकेश विरपानी शिवपुरी, 49 विनोद जैन एन.पीटवरर राजेश्वरी रोड़  शिवपुरी, 50 चन्द्रकुमार जैन सदर बाजार स्कूल के पास पत्तेवाल शिवपुरी, 51 मालॉज ए.बी रोड़  शिवपुरी, 52 सन्तोश / गुलाब सिंह धाकड़ कृष्णपुरम कालोनी शिवपुरी,

53 सहगलटेन्टवाले कृष्णपुरम कालोनी शिवपुरी, 54 हरिशंकर द्विवेजी गुना वाईपास रोड़  शिवपुरी, 55 सोन चिडीया होटल वाले 56 दयाराम/ फोसूरामबरार नीलगर चौराहा पुरानी शिवपुरी, 57 दिलीप कुमार / गोपाल, संजय चतुर्वेदी 58 विवेक पालीवाल / नरेन्द्र कुमारपालीवाल हाथी खाना शिवपुरी।

Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!