बैजनाथ सिंह बने सांसद प्रतिनिधि

शिवपुरी। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला यादव के पति बैजनाथ सिंह यादव को स्थानीय सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जिला पंचायत में सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है।

श्री यादव प्रदेश कांग्रेस महामंत्री भी हैं। उनकी नियुक्ति से श्रीमती कमला यादव को जिला पंचायत अध्यक्ष पद  के महत्वपूर्ण दायित्व को संभालने में आसानी होगी। श्री यादव ने अपनी नियुक्ति के लिए सांसद सिंधिया के प्रति आभार व्यक्त किया है, वहीं बैजनाथ सिंह को अनेक कांग्रेस नेताओं ने नवीन नियुक्ति पर बधाई दी है।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला यादव के शपथ ग्रहण समारोह में पिछोर विधायक केपी सिंह ने अपने संबोधन में कहा था कि चूंकि कमला यादव राजनीति में नई-नई हैं और उन्हें पदीय दायित्व संभालने का अनुभव नहीं है ऐसी स्थिति में उनके पति बैजनाथ सिंह यादव का कर्तव्य है कि वह श्रीमती यादव को पद्भार संभालने में सहयोग प्रदान करें।

उस समारोह में सांसद सिंधिया भी उपस्थित थे। श्री यादव का जिला पंचायत में दखल कैसे रहे इसके लिए उन्हें सांसद प्रतिनिधि बनाने के बारे में सोच विचार कर निर्णय लिया गया।

श्री बैजनाथ सिंह यादव की नियुक्ति पर उन्हें जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामसिंह यादव, नपाध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह, उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, सांसद प्रतिनिधि हरवीर सिंह रघुवंशी, कोलारस नपं अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश जैन, पूर्व अध्यक्ष राकेश गुप्ता, विजय शर्मा, राजेश यादव, बंटी रघुवंशी, पारम रावत, सिरनाम रावत, हरिबल्लभ शुक्ला, गणेश गौतम, विजय चौकसे, चंद्रभान सिंह यादव आदि ने उन्हें हार्दिक बधाई दी है।