शिवपुरी। पिछोर थाना क्षेत्र के नरिया मोहल्ला में रहने वाली एक पीडि़त महिला ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी सास, ससुर, पति और देवर उसे दहेज के लिए आए दिन प्रताडि़त करते हैं और कल सभी आरोपियों ने उसकी घर में लात, घूसे और जूतों से उसकी जमकर पिटाई की जिससे उसे चोटें आईं हैं। पुलिस ने इस मामले में बहू के पति, सास, ससुर और देवर पर मामला दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकुमारी जोशी का विवाह पिछोर के नरिया मोहल्ला में रहने वाले नरेन्द्र जोशी के साथ हुआ था। विवाह में राजकुमारी के पिता ने अपनी हैसियतानुसार दान दहेज भी दिया जिससे ससुरालीजन संतुष्ट नहीं थे। जिस कारण उसकी सास कलावती, ससुर किशोरीलाल, पति नरेन्द्र और देवर अरविन्द जोशी उसे तरह-तरह से प्रताडि़त करते थे।
यह सिलसिला पिछले ल बे समय से चला आ रहा था, लेकिन पीडि़ता अपने ऊपर हो रहे अत्याचारों को लेकर मौन थी जिसका फायदा आरोपी सुसरालीजन उठाते थे, लेकिन कल आरोपियों ने उसकी जूतों और लात-घूसों से उसकी बुरी तरह मारपीट की जिससे उसका धैर्य टूट गया और उसने आरोपियों को सजा दिलाने की ठान ली और थाने में प्रकरण दर्ज करा दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी सास, ससुर, पति और देवर के खिलाफ धारा 498ए, 294, 323, 34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।