शिवपुरी। बदरवास थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम एक यात्री बस को चार अज्ञात बदमाशों ने लूट लिया था लूट के बाद लुटेरों की पहचान घीसा बंजारा गिरोह के रूप में की गई पुलिस घटना के बाद से जंगल का सर्च करने में लगी है पुलिस ने जिलेभर में दस टीमें बनाकर डकैत गिरोह की तलाश शुरू कर दी है ।
विदित हो कि ।7 अप्रैल को बदरवास से रामपुरा की ओर जाने वाली गुर्जर बस सर्विस की यात्री बस को देर शाम चार अज्ञात बदमाशों ने हथियारों के बल पर लूट लिया था बदमाशों ने सभी यात्रियों के मोबाइल व नकदी लूट लिए इस बस के साथ ही बदमाशों ने एक एक अन्य यात्री वाहन को भी निशाना बनाया घटना के बाद लुटेरों की पहचान घीसा बंजारा गिरोह के रूप में की गई।
बस लूट की इस सनसनीखेज वारदात को 72 घंटे से अधिक बीत चुके हैंए लेकिन पुलिस को गिरोह के संबंध में फिलहाल कोई पु ता सूचना नहीं लगी है पुलिस ने जिलेभर के जंगल में गिरोह की तलाश के लिए दस पुलिस टीमें उतार दी हैं इन सभी टीमों में 100 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं।
घीसा ने राजस्थान के कस्बा थाना में भी एक यात्री वाहन को लूटा था गिरोह की तलाश में बदरवास थानाए तेंदुआ थाना, कोलारस, गोपालपुर, गोवर्धन, सुभाषपुरा सहित एडी टीम मिलाकर कुल दस टीमें जिलेभर के जंगल में खाक छान रही हैं अभी तक पुलिस को गिरोह कोई सुराग नहीं लगा है।
हमने गिरोह की तलाश में दस पुलिस टीमें बनाकर जंगल की सर्चिंग शुरू कर दी है फिलहाल गिरोह की लोकेशन के संबंध में कोई सूचना नहीं मिली है हम जल्द ही बदमाशों को पकड लेगें
एमएल छारी, पुलिस अधीक्षक शिवपुरी