शिवपुरी। पिछोर थाना क्षेत्र के मंडी गेट के पास बीती शाम पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक चोर को चोरी की मोटरसाइकिल बेचते हुए पकड़ लिया। उक्त चोर इतना शातिर है कि उसने नंबर प्लेट बदल दी जिससे किसी को उस पर शक नहीं हुआ। इसके बावजूद भी उसकी चालाकी नहीं चली और पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
बाद में जब बाइक पर डले हुए नंबर की जांच की तो पता चला कि वह पोहरी के ग्राम अमरपुर के किसी व्यक्ति के नाम से दर्ज है और उसका बजाज प्लेटीना है जबकि पकड़ी गई बाइक हीरो की सीडी डीलक्स है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल शाम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक हीरो डीलक्स मोटरसाइकिल एमपी 33 एमई 8780 को एक युवक हाशिम अली पुत्र अनवर अली निवासी कंजर मोहल्ला मोहना बेचने की फिराक में है जो संदिग्ध लग रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को पकड़ लिया और उससे गाड़ी के कागजात मांगे गए तो वह नहीं दे पाया।
बाद में पुलिस उसे बाइक सहित थाने ले आई जहां कम्प्यूटर पर बाइक पर डले नंबर की जांच की तो वह गलत पाया गया जिस पर पुलिस ने उससे स ती से पूछताछ की, लेकिन उसने पुलिस को कुछ नहीं बताया। जिस कारण पुलिस अब अपने सूत्रों से उक्त प्रकरण की विवेचना कर रही है।