शिवपुरी। बंदूक के लाइसेंस की एसपी से अनुशंसा कराने के बदले रिश्वत लेने के आरोप में स्टेनो को एसपी ने गुरूवार की शाम निलबिंत कर दिया है। मामले की जांच शिवुपरी एस डी ओ पी एस के एस तोमर को सौंपी गई है।
विदित हो कि शहर के पुरानी शिवपुरी में रहने वाले दिपा शर्मा ने 21 अप्रैल को एसपी को आवेदन देकर उनके स्टेनो पर लाइसेंस की अनुशंसा के बदले रिश्वत लेने का आरोप लगाया था। इस दौरान फरियादी ने वीडियों रिकार्डिग उपलब्ध कराने की बात भी एसपी सेे कही थी गुरूवार को रिश्वत लेने की रिकार्डिंग दिखाए जाने के बाद पुलिस अधीक्षक ने स्टेंनो ओपी शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और वही मामले की जांच एसडीओपी एसकेएस तोमर को सौपी है यह रिश्वत लेने की शिकायत फरियादी ने सीएम हेल्पलाइन में भी की थी।
इनका कहना है कि
फरियादी ने गुरूवार को स्टेनों द्वारा रिश्वत लिए जाने संबंधी रिकार्डिग दिखाई थी। इसके बाद स्टेनो को निलंबित कर दिया है।
एमएल छारी, पुलिस अधीक्षक शिवपुरी