शिवपुरी। सिंध जलावर्धन योजना को पूर्ण करना मेरी प्राथमिकता में शामिल है, वहीं शहर की 29 सड़कों के निर्माण के लिए भी मैं दृढ़ प्रतिज्ञ हूं। उक्त उद्गार प्रदेश सरकार की उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री तथा स्थानीय विधायक यशोधरा राजे सिंधिया ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लोकार्पण अवसर पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए व्यक्त किये, लेकिन मेडीकल कॉलेज से संबंधित सवाल पर यशोधरा राजे ने कोई स्पष्ट जबाव नहीं दिया।
बकौल यशोधरा राजे, मेडीकल कॉलेज की स्वीकृति एक बात है और धरातल की वास्तविकता कुछ अलग होती है। शिवपुरी में रोजगार बढ़ाने के प्रयासों की भी उन्होंने जानकारी दी।
पत्रकारों ने यशोधरा राजे से अपने निर्वाचन क्षेत्र में कराये जा रहे कार्यों के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि सिंध परियोजना मेरी प्राथमिकता में शामिल है इसके लिए वह प्रतिमाह भोपाल में बैठक ले रही हैं और योजना को जल्द से जल्द कैसे पूर्ण किया जाये तथा इसके क्रियान्वयन में तकनीकी बाधाओं को कैसे दूर किया जाये इस हेतु वह प्रयासरत हंै।
शहर की सड़कों की हालत भी खराब है और उन्होंने पीडब्ल्यूडी मंत्री से 29 सड़कों के निर्माण के लिए धन आवंटित कराया गया है। शिवपुरी में रोजगार भी बड़ी समस्या है और यहां रोजगार बढ़ाने के प्रयास भी वह बराबर कर रही हैं।
जब उनसे सवाल पूछा गया कि श्री सिंधिया द्वारा स्वीकृत कराये गये मेडीकल कॉलेज की स्थिति क्या है? क्या उसका निर्माण होगा या नहीं? तो उन्होंने जबाव दिया कि मेडीकल कॉलेज को स्वीकृत कराना एक अलग बात है, लेकिन सवाल यह है कि मेडीकल कॉलेज के लिए फैकल्टी कहां से आयेगी। जब शिवपुरी पीजी कॉलेज में ही फैकल्टी नहीं है तो मेडीकल कॉलेज के लिए फैकल्टी की समस्या कैसे हल होगी। पहले इसके बारे में सोचा जाना चाहिए।