बिना रिश्वत नहीं हो रही खरीदी, किसान परेशान, प्रशासन सुनसान

शिवपुरी। बदरवास तहसील के ग्राम रामगढ़ में निवासरत एक किसान ने  खतौरा के गेहूं उर्पाजन केन्द्र के मुंशी की शिकायत की सीएम हैल्पलाईन में की इस शिकायत को मुशी वापस लेने के लिए दबाब बना रहा है और धमकी ाी दे रहा है।

धमकी मिलने के बाद  पीडि़त किसान ने कल एक शिकायती आवेदन अपर कलेक्टर जेएडयू शेख को सौंपा है। उक्त आवेदन की जांच श्री शेख ने बदरवास तहसीलदार को सौंप दी है।

पीडि़त कृषक विश्वनाथ यादव पुत्र राजेन्द्र सिंह यादव ने अपने एक शिकायती आवेदन में उल्लेख किया है कि 16 अप्रैल को खतौरा सोसायटी पर वह अपना 200 क्विंटल गेहूं लेकर पहुंचा जहां उसका गेहूं वहां के मुंशी सिरनाम सिंह लोधी ने तौल के ऐवज में 50 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से रुपयों की मांग की।

जिसकी शिकायत पीडि़त ने सीएम हेल्पलाइन पर की। जिसकी जांच के लिए मुंशी से अधिकारियों ने पूछताछ की तो वह मुंशी अब कृषक को फोन लगाकर शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहा है, साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। कृषक ने प्रशासन से मांग की है कि उक्त मुंशी पर शीघ्र अति शीघ्र कार्यवाही की जाये और उसके गेहूं की तौल की जाये।