अतिथि विद्वानों ने चलाया हस्ताक्षर आभियान

शिवपुरी ब्यूरो। प्रदेश के शासकीय महाविद्यालयों में कार्यरत अतिथि विद्वानों को 'समान कार्य-समान वेतन' के साथ नियमित किए जाने की मांग को लेकर शासकीय पी.जी. कॉलेज शिवपुरी में आज अतिथि विद्वानों द्वारा छात्रों के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाया। 

गौरतलब है कि अतिथि विद्वान शासकीय कॉलेजों में पिछले करीब 20 वर्षों से यूजीसी द्वारा निर्धारित योग्यता मानकों के साथ शैक्षणिक कार्य कर रहे हैं। किन्तु उनके मानदेय का निर्धारण कालखण्डों के आधार पर किया जाता है और 200 रू. प्रति कालखण्ड के अनुसार प्रति कार्यदिवस 600 रू. अधिकतम मानदेय शासन द्वारा दिया जाता है। 

अतिथि विद्वान प्रदेश सरकार से समान कार्य समान वेतन के साथ प्रदेश के उच्च शिक्षा संस्थानों में वर्तमान में कार्यरत अतिथि विद्वानों के नियमितीकरण की कार्यवाही किए जाने की मांग कर रहे हैं। कॉलेज में आज चलाए गए हस्ताक्षर अभियान में प्रमुख रूप से डॉ. साधना रघुवंशी, अलका नामदेव, डॉ. मंजू वर्मा, डॉ. आर.एन. शर्मा, डॉ. आनन्द मिश्रा, डॉ. दीप्ति पुराणिक, आशीष मिश्रा, सोनिया शर्मा, तृप्ति शर्मा, आभा मित्तल, सोनल दीक्षित, लक्ष्मी तिवारी, देवेन्द्र वरूण, नरेन्द्र सोलंकी, डॉ. रामजीदास राठौर, डॉ. मनोज शर्मा, जी.एस. अर्गल, डॉ. अंशु जैन, डॉ. शुभा वाष्र्णेय, राघवेन्द्र गर्ग, मनीष मित्तल, बी.डी. नामदेव, अरविन्द यादव, अलका नामदेव, संगीता मलिक, डॉ. गिरीश नीखरा आदि उपस्थित थे।

 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अतिथि विद्वानों की मांगों को समर्थन दिया है और इस आशय का समर्थन पत्र भी अतिथि विद्वान महासंघ के पदाधिकारियों को सौंपा है।