शिवपुरी। देहात थाना क्षेंत्र के सिपाही मौहल्ला में एक मकान से अज्ञात चोर चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए हजारों रूपए का सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चुराकर ले गए। गौर करने वाली बात यह है कि चोर मकान के अंदर चोरी की घटना करते रहे और घर के सभी लोग गहरी नींद में सोते रहे।
पीडि़त को घटना की जानकारी सुबह लगी जब उन्होने मकान के मु य दरवाजे का ताला टूटा हुआ देखा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्र्रवाई शुरू कर दी है।
सिपाही मौहल्ला निवासी सलीम सिद्धीकी उर्फ बच्चा अपने परिवार के साथ बीती रात घर में सो रहा था। आधी रात को अज्ञात चोरो ने घर पर धावा बोलते हुए मकान के मु य दरवाजे का ताला तोड़ा और घर के अंदर अलमारी में रखे २ तौला बजनी सोने की चैन, आधा तौला सोने का पेंडल, आधी किलो चांदी की पायले सहित 1500 रूपए नकदी चुराकर ले गए।
घटना के दौरान किसी को इसकी जानकारी नही लगी वही जब परिवार के लोग सुबह सोकर जागे और उन्होने दरवाजे का ताला टूटा देखा साथ ही सामान बिखरा देखने पर उनकी समझ में आ गया कि चोर चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके है। इसके बाद परिजनो ने मामले की सूचना देहात थाना पुलिस को दी जिस पर से पुलिस ने शाम को इस मामले में कार्रवाई कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।