पति, सास और ससुर पर दहेज प्रताडऩा का लगाया आरोप

शिवपुरी। बैराड़ थाना क्षेत्र की गायत्री कॉलोनी में रहने वाली पीडि़ता ने अपने पति, सास और ससुर पर दहेज प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीडि़ता पिछले दो वर्षों से ससुराल छोड़कर मायके में निवासरत थी। इस बीच मायके पक्ष के द्वारा कई बार सुलह की कोशिश की गई, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला।

 कल पीडि़ता ने शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने इस मामले में पीडि़ता के पति, सास और ससुर के खिलाफ धारा 498 ए, 34, 506 बी भादवि सहित 3/7 दहेज  प्रतिषेध अधिनियम 1989 का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नीतू बाथम का विवाह बैराड़ में संजय बाथम के साथ 11 मई 2011 में हुआ था. विवाह के कुछ समय बाद तक तो ससुरालीजनों ने नीतू को ठीक ढंग से रखा, लेकिन विवाह के दो वर्ष बीत जाने के बाद आरोपियों ने उससे मोटरसाइकिल की मांग करते हुए उसे प्रताडि़त करना शुरू कर दिया।

आरोपी पति संजय, सास गुरूवती और ससुर संतोषी बाथम ने दहेज में उससे मोटरसाइकिल की मांग की जिस पर पीडि़ता ने मायके पक्ष की आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए उनकी मांग पूरी न करने की बात कही तो आरोपियों ने उसे ससुराल से भगा दिया।