शिवपुरी। कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित नई पुलिस लाइन में बीती रात्रि चोरों ने एक मकान पर धाबा बोल दिया, जहां स्थित परचून की दुकान से हजारों का माल चोरी कर लिया।
खासबात यह रही कि घटना के समय गृहस्वामी अपने कमरे में सो रहा था, लेकिन चोरों ने उसके दरबाजे की कुंदी बाहर से लगा दी और चोरों ने इत्मिनान से दुकान का सारा सामान चोरी कर लिया।
इस मामले में पीडि़त ने कोतवाली पहुंचकर एक शिकायती आवेदन दिया है, लेकिन उसकी कोई भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रमोद कुशवाह पुत्र अमरलाल कुशवाह कल घर पर अकेला था और उसके पत्नी व बच्चे कोलारस गये हुए थे। रात्रि करीब 10 बजे प्रमोद ने अपने अन्य कमरों में ताले डाल दिये और अपने कमरे में जाकर सो गया।
रात्रि में कोई अज्ञात चोर उसके घर पर चोरी करने के लिये आया था जहां चोर ने प्रमोद के कमरे के दरबाजे की बाहर से कुंदी लगा दी इसके बाद चोर ने दुकान के दरबाजे का ताला तोड़ा और दुकान में घुसकर परचून का सामान व गल्ले में रखे 10 हजार रुपये चोरी कर लिये।
घटना के समय गृहस्वामी को चोरों के घर में होने की आहट तक नहीं मिली आज सुबह जब एक बच्चा बंटी कुशवाह उसकी दुकान पर बंडल लेने पहुंचा तब उसने प्रमोद के दरबाजे की बाहर से कुंदी खोली इसके बाद प्रमोद कमरे से बाहर आया और उसने देखा कि उसकी दुकान के दरबाजे में लगा टूटा हुआ था। और सामान बिखरा पड़ा था।
इस घटना की सूचना उसने पुलिस को दी और पुलिस मौके पर पहुंची, जहां छानबीन कर पुलिस वापस आ गई, लेकिन उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई।