शिवपुरी। जिले में नाबालिग लड़कियों से लवमैरिज के मामले लगातार प्रकाश में आ रहे हैं। हालांकि सभी मामलों में कथित दूल्हेराजा के खिलाफ अपहरण और रेप के प्रकरण दर्ज हो रहे हैं फिर भी 'दिल है कि मानता नहीं।' ताला मामला बामौरकलां का है। यहां एक युवक ने गांव की ही नाबालिग युवती से लवमैरिज कर डाली। पुलिस ने अपहरण और रेप के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 वर्षीय नाबालिग बालिका को उसके पड़ोस में रहने वाला धर्मेन्द्र पुत्र हरिसिंह आदिवासी ने 27 फरवरी को भगा ले गया था। वो सफलतापूर्वक जिले के बाहर गया और गंधर्व विवाह भी कर डाला, लेकिन कानून के मुताबिक यह शादी वैध नहीं हो सकती थी। बालिका के बयानों की भी कोई वेल्यू नहीं है। अत: पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज किया और तलाश शुरू कर दी। कल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से आरोपी धर्मेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया। लड़की का मेडिकल कराया गया, जिसमें शारीरिक संबंध कायम होना पाया गया अत: बलात्कार का मामला भी दर्ज हो गया। दूल्हे राजा फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में हैं।