शिवपुरी। खनियांधाना थाना क्षेत्र के ग्राम मुहारीकलां में रहने वाले एक पति ने मोटरसाइकिल के लिए अपनी पत्नी को घर से भगा दिया। इस बीच पीडि़ता के पिता ने आरोपी पति और अपने समधी से कई बार सुलह की कोशिश की, लेकिन आरोपीगण नहीं माने जिससे परेशान होकर पीडि़ता ने थाने पहुंचकर दोनों की शिकायत दर्ज करा दी।
पुलिस ने इस मामले में आरोपी पिता, पुत्र के खिलाफ धारा 498 ए, 34 दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 की धारा 3 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्ष्मी लोधी निवासी कुंदनपुर पिछोर का विवाह मुहारीकलां के रहने वाले मुकेश लोधी के साथ दो वर्ष पूर्व रीति रिवाज के साथ पूर्ण हुआ था। उस समय लक्ष्मी के पिता ने दान दहेज में 80 हजार रुपये नगद और घरेलू सामान दिया था।
विवाह के पश्चात आरोपी लक्ष्मी का पति मुकेश और ससुर प्रमोद लोधी के मन में दहेज के लिए लोलुपता उत्पन्न हो गई और दोनों आरोपी लक्ष्मी से मांग करने लगे कि वह अपने मायके से मोटरसाइकिल लेकर आये, लेकिन लक्ष्मी ने पिता की आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए मांगी गई मोटरसाइकिल लाने से इनकार कर दिया तो आरोपियों ने 25 दिस बर 2014 को उसे घर से निकाल दिया और उससे कहा कि जब तक वह उनके द्वारा मांगे गई वस्तु की व्यवस्था न कर लें तब तक वह अपनी ससुराल न आये।
तभी से वह अपने मायके जाकर रहने लगी इस बीच पीडि़ता के पिता ने कई बार सुलह की कोशिश की, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला और कल पीडि़ता ने परेशान होकर आरोपियों के खिलाफ थाने आकर दर्ज करा दी।