शिवपुरी। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बडौदी के पास बड़ा गांव तिराहे पर आज सुबह एक अज्ञात बस चालक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी जिससे बाइक चला रहा युवक आकाश पुत्र ओमी खटीक की मृत्यु हो गई। जबकि बाइक पर बैठा दूसरा युवक सतेन्द्र शिवहरे पुत्र लछुआ शिवहरे गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुबे नर्सरी मनियर में रहने वाला आकाश खटीक और वर्मा कॉलोनी का सतेन्द्र शिवहरे आज सुबह साढ़े 9 बजे शिवपुरी से अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर शारदा सॉल्वेंट के पास भूसे का ट्रक भरने के लिए निकले थे। जहां दोनों युवक बड़ा गांव तिराहे तक पहुंचे ही थे कि पीछे से गुना की ओर जा रही एक बस ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार युवक आकाश की मौत हो गई और सतेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया।