शिवपुरी। शिवराज सरकार की मेडिकल माफिया से सांठगांठ अब आरएसएस और उसके नेताओं के लिए जानलेवा हो गई है। सरकार ने मेडिकल माफिया के फायदे के लिए स्वाईन फ्लू को नियंत्रित नहीं किया, बढ़ने दिया, खबरों का खंडन किया जाता रहा। अब यही स्वाईन फ्लू भाजपा और आरएसएस के नेताओं व कार्यकर्ताओं की जान ले रहा है।
विश्व हिन्दू परिषद की जिला इकाई के उपाध्यक्ष किशनबाबू राठौर की सोमवार दोपहर जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई करीब 5 दिन पहले किशनबाबू का नरवर में ही अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया था। इसके बाद वे इलाज करवाने ग्वालियर के ग्लोबल हॉस्पिटल में इलाज कराने पहुंचे थे यहां डॉक्टरों ने उनमें स्वाईन फ्लू होने की पुष्टि की थी।
ग्वालियर में सुधार न होने पर उन्हें आगरा रेफर किया गया था लेकिन आगरा में भी एक दिन इलाज कराने के बाद उनकी हालत नहीं सुधरी तो डॉक्टरों ने उन्हें जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया यहां दो दिन इलाज कराने के बाद उनकी मौत हो गई।
विहिप के संगठन की दृष्टि से पिछोर को जिला बनाया गया है, यहां किशनबाबू राठौर उपाध्यक्ष थे उनके पुत्र अर्जुन राठौर के मुताबिक आगरा में उनका इलाज पुष्पांजलि अस्पताल में चल रहा था और उन्है स्वाईन फ्लू के वायरस ने चपेट में ले लिया था और इसकी पुष्टि ग्वालियर में हुई थी।