शिवपुरी। जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के ग्राम चिन्नौदी में अपनी दुधमंही बेटी की कुएं में फेंककर हत्या करने वाली मां पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है बेटी की हत्या के बाद उसने खुद भी सिंध नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। मामले में अभी तक पुलिस अनीता के गुनहगारों तक नहीं पहुंच पाई है। वो अनीता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर मामले में खात्मा लगाने की फिराक में है।
मायापुर थाना क्षेत्र के ग्राम चिन्नौदी में पूरन पुत्र मिश्री लोधी की 21 वर्षीय पत्नी अनीता और उसकी एक साल की बच्ची 3-4 नव बर की दर यानी रात अचानक घर से गायब हो गई परिजनों ने जब उनकी तलाश की तो बेटी की लाश तो घर के पास ही स्थित एक कुएं में मिल गईए लेकिन महिला का कोई सुराग नहीं लगा।
करीब सप्ताह भर बाद अनीता की लाश अमोला थाना क्षेत्र में सिंध नदी में तैरती मिली पुलिस ने महिला और बच्ची की मौत के मामले में मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ की विवेचना के दौरान यह तथ्य उजागर हुए कि अनीता ने पहले तो अपनी बेटी को कुएं में फेंककर उसकी हत्या कर दी थी और बाद में खुद सिंध नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली पुलिस ने मृतका अनीता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक उन लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है जिन्होंने अनीता को इस वारदात के लिए और आत्महत्या के लिए मजबूर किया।
देखना होगा कि पुलिस उन लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई करती है या यह मामला भी मोटी रिश्वतखोरी की भेंट चढ़ जाएगा।