शिवपुरी। कलेक्टर श्री राजीव दुबे ने नगरीय क्षेत्रों में रहने वाले हितग्राहियों के लिए संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए बैकर्स को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत हितग्राहियों के खाते खोलने के कार्य में गति लाए।
इसके लिए ऐसे हितग्राही जिनका खाता अभी बैंको में नहीं खुले है। उनसे संपर्क कर उन्हें बैंकों बचत खाते खोलने हेतु प्रोत्साहित करें।
जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आज आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर श्री जेड.यू.शेख, जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री पाण्डे, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक श्री चौबे, मु य नगर पालिका अधिकारी श्री कमलेश शर्मा सहित विभिन्न बैंको के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे।
जिला कलेक्टर श्री दुबे ने नगरीय क्षेत्रों में रहने वाले हितग्राहियों के लिए संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए मु य नगर पालिका अधिकारी शिवपुरी को निर्देश दिए कि शहर में होकर्स जोन के लिए स्थान चिन्हित कर होकर्स जोन विकसित करने की कार्यवाही करें।
जिला कलेक्टर ने योजनाओं की समीक्षा करते हुए सभी बैंकर्स से आग्रह किया कि हितग्राहियों के प्रकरण में स्वीकृति के साथ-साथ वितरण में भी गति लाए। जिससे योजनाओं में निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति समय-सीमा में की जा सके।
बैठक में नगरीय क्षेत्र में संचालित शहरी गरीबों की हितग्राही मूलक योजनाओं राष्ट्रीय शहरी आजिविका मिशन, मु यमंत्री स्वरोजगार योजना अंतर्गत मु यमंत्री केशशिल्पी कल्याण योजना 2014, मु यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना अंतर्गत मु यमंत्री पथविक्रेता कल्याण योजना 2014 एवं मु यमंत्री हाथ ठेला साइकिल रिक्शा चालक कल्याण योजना 2014 के क्रियान्वयन हेतु बैंको में प्रेषित प्रकरणों चर्चा की गई।