शिवपुरी-शहर में आगामी 24 फरवरी से प्रसिद्ध श्रीरामकथा वाचक मर्मज्ञ साध्वी डॉ.विश्वेश्वरी देवी के सानिध्य अंचल के धर्मप्रेमीजनों को श्रीरामकथा श्रवण करने का अवसर मिलेगा।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए आयोजन समिति के समाजसेवी रामशरण अग्रवाल व कपिल सहगल ने संयुक्त रूप से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आगामी 24 फरवरी से 4 मार्च 2015 तक अनवरत रूप से शहर के गांधी पार्क मैदान में प्रसिद्ध साध्वी डॉ.विश्वेश्वरी देवी श्रीरामकृपाधाम हरिद्वारा द्वारा श्रीरामकथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
स्थानीय गांधी पार्क मैदान में प्रतिदिन दोप.1:30 बजे से सायं 5:30 बजे तक आयोजित श्रीरामकथा का वाचन साध्वीजी द्वारा किया जाएगा। सभी धर्मप्रेमी बन्धुओं से आग्रह है कि वह कथा स्थल पर पहुंचकर पुण्य लाभ अर्जित करें। कथा आयोजन की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है।