शिवपुरी। स्वच्छ भारत अभियान के तहत जिला कलेक्टर श्री राजीव दुबे को अगवाई में सिद्धेश्वर मंदिर परिसर में आज साफ-सफाई अभियान शुरू किया गया।
इस मौके पर नगर पालिका परिषद शिवपुरी के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल कुशवाह, अपर कलेक्टर श्री जेड.यू.शेख, अनुविभागीय दण्डाधिकारी शिवपुरी श्री डी.के.जैन, मु य नगर पालिका अधिकारी श्री कमलेश शर्मा, गैर शासकीय संस्थाओं में शकुन्तला परमार्थ समिति सुश्री शैला अग्रवाल, भारतीय रेडक्रॉस समिति श्री गोयल, लायन्स क्लब डॉ.शेलेन्द्र गुप्ता, प्रेस क्लब के अध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा 'भुल्लेÓ, पत्रकारगणों सहित अधिकारियों ने साफ-सफाई अभियान में भाग लिया।
जिला कलेक्टर श्री दुबे ने सिद्धेश्वर मंदिर प्रांगण में एक माह तक आयोजित होने वाले मेला स्थल का भ्रमण कर मेला परिसर में स्थित कुंए की साफ-सफ ाई कराने के साथ ही उसकी मुड़ेर बनाने और मेला परिसर के बीच में बने एक चबूतरा जो आवागमन में बाधा बना हुआ है, उसे हटाने और मेला परिसर में स्थित यज्ञशाला जीर्णशीर्ण होने पर उसको नए सिरे से बनाए जाने का प्रांकलन बनाने के नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर श्री दुबे ने कहा कि सिद्धेश्वर मेले के साथ ही पशु मेले का आयोजन किया जाए। जिसकी अभी से रूप रेखा तैयार कर कार्य शुरू कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के प्रति जनसामान्य का रूझान बढ़ा है, लोग अब इससे धीरे-धीरे जुड़ते जा रहे है।
उन्होंने कहा कि मेला परिसर के साथ-साथ हम सब की जवाबदारी है कि मेला प्रांगण भी साफ-सुधरा रहे। जिससे मेले में आने वाले सैलानी स्वच्छता के प्रति एक अच्छा संदेश लेकर जाए।