शिवपुरी-नगर पालिका परिषद क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 11 से पार्षद श्रीमती नीलम अनिल बघेल गुरूवार को नगर पालिका में अपनी असुनवाई के चलते धरने पर बैठ गई। नीलम बघेल ने आरोप लगाया कि उसके वार्ड में जन समस्याऐं मुंह उठाए खड़ी है और ऐेसे में इन समस्याओं को पूर्ण कराना जनहित में है यदि जनता की इन समस्याओं के लिए समाधान नहीं किया गया तो फिर हमारा वार्ड पार्षद का क्या दायित्व।
नगर पालिका में हमारी सुनवाई नहीं हो रही, जनता की समस्याऐं जस की तस है इन पर कोई ध्यान ना देेने से जनता की समस्याओं केा पूर्ण कराने के लिए धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होना पड़ा।
भ्रष्टाचार के लगाए आरोप, पीआईसी पर उठाई उंगलियां
पार्षद नीलम बघेल ने अपनी उपेक्षा पर नपा में आरोप-प्रत्यारोप सहित भ्रष्टïाचार के आरोप लगाए। उन्होंने आरोप लगाया कि नपाध्यक्ष मुन्ना लाल कुशवह सीधे तौर पर शहर कांगे्रस के पूर्व अध्यक्ष राकेश गुप्ता के हाथों की कठपुतली बन चुके है।
वह पूर्ण रूप से वार्डों की समस्याओं से दूर होकर केवल राकेश गुप्ता के ही बताए इशारे पर काम कर रहे है। यही कारण है कि आज कई वार्डों में जनसमस्याऐं व्याप्त है जिनका निराकरण नहीं हो रहा है।
नपा मे कमीशन खोरी की सैंटिग का खेल चल रहा है,जिससे यहां अव्यवस्थाऐं फैली हुई हुई है, उन्हेांने पीआईसी के गठन पर ऊंगली उठाते हुए आरोप लगाया कि पीआईसी में वार्डों की समस्याओं की ओर कोई कदम नहीं उठाए जा रहे है डेढ़ माह बीतने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे यह नगर पालिका बिना राजा के फौज हो।
पीआई सी में महिलाओं को सर्वाधिक इस कारण लिया गया है ताकि यह महिलाऐं कुछ कह ना सके और पूरे काम नपा में मनमर्जी से होते रहे।