शिवपुरी। बैराड के ग्राम सढ में कल रात यादवो ने एक राय होकर आदिवासी बस्ती में जा कर मारपीट कर दी। घायल आदिवासियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। बताया गया है उक्त आदिबासियों ने बिकने से मना कर दिया था। गुस्से से पागल होकर इन यादवो ने इस घटना को अंजाम दिया है।
जानकारी के अनुसार बैराड़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत सढ़ में ग्राम सढ़ निवासी औतार यादव सरपंच के लिए चुनाव लड़ रहा है। इसके चलते वह बीती रात आदिवासी बस्ती में कुछ साथियों अतरसिंह, केदार, महेन्द्र, सूरत सहित अन्य लोगो के साथ पहुंचा और पैसे देकर वोट देने की बात की।
लेकिन आदिवासियो ने बिकने से मना किया और कहां जिसे चाहेंगे उसे वोट डालगें इतना सुनकर यादव पक्ष के लोग गुस्से से पागल हो गए और उन्होने एक राय होकर इन आदिवासियों की लाठियों से जमकर मारपीट कर दी।
पीटे-कुटे अदिवासियों ने पुलिस मे इस मामले की शिकायत की पुलिस ने इस मामले में आधा दर्जन लोगो के साथ हरिजन एक्ट की धाराओं के तहत मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।
किशोर फांसी पर झूला, मौत
शिवपुरी। तेंदुआ निवासी एक किशोर ने अज्ञात कारणों के चलते आज शाम को फांसी लगा ली। इस घटना में उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक तेंदुआ निवासी शिवराज(14) पुत्र रामसिंह धाकड़ ने अपने ही घर में ाुद को एक रस्सी के फंदे से लटक लिया जिससे उसकी मौत हो गई। बाद में पुलिस को सूचना दी गई जिसके चलते मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।