शिवपुरी। सुरवाया थाना क्षेंत्र स्थित फोरलाइन पर बीती रात दो बाइकों की भिंड़त में दोनो बाइको पर सवार लोगो में से एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि ४ अन्य लोग घायल हो गए जिन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलो मे से दो की हालत नाजुक देखते हुए उन्हे ग्वालियर रैफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
शहर के आर्य समाज रोड़ निवासी अरूण(३६)पुत्र मोहन भार्गव अपने रिश्तेदार बल्ली के साथ सोमवार को दिनारा किसी काम से बाइक पर सवार होकर गया था। वहां से दोनो काम खत्म करके वापस शिवपुरी आ रहे थे इसी दौरान सुरवाया स्थित फोरलाइन पर पीछे से आ रही एक बाइक पर सवार तीन लोगो ने कुछ आगे जाकर जब क्रॉसिंग की तो दोनो बाइकें आपस में भिंड़ गई। इस हादसे में अरूण की मौके पर गहरी चोट लगने से मौत हो गई जबकि बल्ली सहित दूसरी बाइक पर सवार उपेन्द्र(३५) पुत्र हरदेव, सुरेन्द्र पुत्र सरनाम व सुशील पुत्र जसवंत सिंह निवासीगण अमोला घायल हुए है। चारों को पहले उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां से उपेन्द्र व सुरेन्द्र की नाजुक हालत देखते हुए दोनो को ग्वालियर रैफर कर दिया है। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।