शिवपुरी। दिनारा पुलिस ने बीते शाम ाुदावली तिराहे पर एक बाइक पर जा रहे दो युवको को अवैध शराब का धंधा करने वालो को दबोचने की कार्रवाई की है। दोनो के कब्जे से पुलिस ने १३३ लीटर कच्ची शराब पकड़ी है। पुलिस ने इस मामले में दोनो के खिलाफ आबकारी एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस को बीते रोज गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम ढांड़ निवासी रणवीर सिंह पुत्र देहात सिंह परमार हाथ भट्टी की कच्ची शराब बनाकर उसे बेचने का कार्य करता है। इस सूचना पर पुलिस ने रणवीर सिंह के घर पर दबिश दी तो वहां से प्लास्टिक की कैनों में रखी 70 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब बरामद की जिसकी कीमत 7 हजार रुपये है, वहीं एक अन्य कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो युवको रमेश(४५) पुत्र सरमन जाटव व सुरेश(३५) पुत्र दयाराम जाटव निवासीगण लमकना के कब्जे से पांच पेटी मसाला और दो पेटी प्लान शराब की मिलीं, जिसमें 63 लीटर शराब थी। पकड़ी गई शराब की कीमत 16 हजार 500 रुपये आंकी गई है। पुलिस ने दोनो प्रकरणों में आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।