जनपद अध्यक्ष चुनाव: पढ़िए कौन खींच रहा है किसकी टांग

0
शिवपुरी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में होने वाले मतदान के लिए शिवपुरी, पोहरी व करैरा जनपद पंचायतों के अंतर्गत जिला परिषद के शेष 11 प्रत्याशी एवं जनपद पंचायत के सदस्य हेतु 75 उम्मीदवारों का चयन होना शेष है। 22 फरवरी को होने वाले इस चुनाव में जहां पोहरी और करैरा में कांग्रेस भाजपा के लोग अपने-अपने जनपद अध्यक्ष को बनाने की भूमिका में सक्रिय दिखाई दे रहे है।

वहीं शिवपुरी जनपद अध्यक्ष को लेकर वर्तमान विधायक एवं कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, विधायक प्रहलाद भारती एवं पूर्व विधायक नरेन्द्र बिरथरे व गणेश गौतम की सक्रियता भी दिखाई दे रही है। शिवपुरी व पोहरी विधानसभा को जनपद अध्यक्ष शिवपुरी प्रभावित करता है। इसलिए इस जनपद अध्यक्षी को अपने पक्ष में करने के लिए विधायकों ने दम लगाया है।

गौरतलब है कि शिवपुरी जनपद अध्यक्ष के अंतर्गत आने वाली 74 ग्राम पंचायतों में से वार्ड क्रमांक 14 तक 39 ग्राम पंचायतें पोहरी विधानसभा में आती है जबकि वार्ड क्रमांक 15 से 25 तक 35 ग्राम पंचायतें शिवपुरी विधानसभा में रहती है। पोहरी विधायक प्रहलाद भारती के भाई अवधेश वर्मा वार्ड क्रमांक 19 से चुनाव मैदान में है इसी वार्ड से पूर्व विधायक गणेश गौतम ने भी अपना समर्थन रामदयाल धाकड़ को दे रखा है। हालांकि प्रहलाद भारती वार्ड क्रमांक 07 से कल्याण धाकड़ को भी अपना समर्थन देकर जनपद अध्यक्षी का झांसा देते हुए  जिताने का प्रचार कर रहे है।

हालांकि कल्याण धाकड़ के इस वार्ड में हरिबल्लभ शुक्ला और ओमप्रकाश खटीक के विश्वासनीय माने जाने वाले वर्तमान सतनबाड़ाकलां सरपंच गनी खां की भूमिका भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है यदि गनी ने अपने आकाओं के इशारे पर काम किया तो निश्चित तौर पर कल्याण धाकड़ के लिए यह चुनाव जीतना टेढ़ीखीर होगी।

वहीं वार्ड क्रमांक 15 से ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष भरत रावत का मुकाबला पारम रावत से हो रहा है। पारम रावत कांग्रेस नेता सिरनाम रावत के छोटे भाई है। भारतीय जनता पार्टी के धर्मवीर रावत के भाई वार्ड क्रमांक 20 से अपना भाग्य आजमा रहे है जबकि वार्ड क्रमांक 18 से रवि रावत का समर्थन पूर्व विधायक नरेन्द्र बिरथरे के भतीजे एवं युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सोनू बिरथरे के द्वारा खुले तौर पर किया जा रहा है।

सोनू बिरथरे वार्ड क्रमांक 25 से भी पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष जण्डेल सिंह गुर्जर के लिए भी चुनाव जीताने की भूमिका निभाने में पीछे दिखाई नहीं दे रहे है। पिछले जिला पंचायत चुनाव में सोनू बिरथरे की रणनीति से ही जण्डेल सिंह गुर्जर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए थे जिसमें पूर्व विधायक देवेन्द्र जैन की भूमिका भी थी और उनकी इस मुहिम में वर्तमान जनपद अध्यक्ष गगन खटीक का रोल भी बना हुआ है।

वार्ड क्रमांक 10 से बद्री धाकड़ चुनाव मैदान में है यहीं से भागीरथ कुशवाह भी चुनाव लड़ रहे है। भागीरथ कुशवाह को भी प्रहलाद भारती परिवार का परोक्ष रूप से समर्थन मिल रहा है। नगर पंचायत कोलारस के अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे के भतीजे अमित शिवहरे भी वार्ड क्रमांक 10 से अपना भाग्य आजमा रहे है। इस वार्ड में बद्री धाकड़ के चुनाव जीतने की संभावना धीरे-धीरे तेज होती जा रही है उसकी वजह उनके निजी संबंधों के साथ-साथ चंदनपुरा के धाकड़ बाहुल्य इलाके का समर्थन भी माना जा सकता है।

इसके अलावा सूत्रों के मुताबिक कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का भी परोक्ष रूप से समर्थन बद्री धाकड़ के पक्ष में माना जा रहा है। वर्तमान एवं पूर्व विधायकों की इस रस्साकसी में नए लोगों ने भी अपने समीकरण बनाने की अच्छी ाूमिका निभाई है इस भूमिका में अशोक ठाकुर जो कि वार्ड क्रं.11 से अपना भाग्य आजमा रहे है।

अशोक ठाकुर, रविन्द्र शिवहरे के बीच जनपद अध्यक्षी को लेकर हर तरह की समझौतावदी संभावनाओं को नकारा नहीं जा सकता। 22 फरवरी को होने वाले अंतिम चरण के चुनाव में दिलचस्प बात यह है कि जनपद अध्यक्षी को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच जो खुले तौर पर बगावत और याराना चुनाव प्रचार के दौरान दिख रहा है

यह वोटिंग के समय क्या परिस्थितियां निर्मित करेगा इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन इतना तय है कि जो भी जनपद अध्यक्ष बनेगा वह वर्तमान एवं पूर्व विधायकों की ताकत के बगैर बनना संभव नहीं होगा और इन वर्तमान और पूर्व विधायकों में प्रहलाद भारती के खिलाफ चुनाव प्रचार में वातावरण बनता दिखाई दे रहा है। 
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!