शिवपुरी। कोलारस अनुविभाग के ग्राम हेहरवारा में स्थित हनुमान मंदिर पर श्रीमद भागवत कथा का आयोजन बुधवार से किया जा रहा है। कथा आयोजक देवेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि कथा १८ फरवरी को कलश यात्रा से प्रारंभ होकर २५ फरवरी तक चलेगी। अंतिम दिन हवन पूजन व भंडारे के साथ पूर्णाहुति दी जाएगी। कथा का वाचन पंडित अजय शंकर भार्गव द्वारा किया जाएगा। आयोजक ने क्षेंत्र से लोगो से अपील की है कि वे अधिक से अधिक सं या में कार्यक्रम स्थल पहुंचकर कथा का श्रवण करे।