भारत पाक मैच के कारण शिवपुरी के बाजारों में लगा अघोषित कर्फ्यू

शिवपुरी। आजा भारत और पाकिस्तान के बीच वल्र्डकप का पहला मैच खेला जा रहा है जिसे लेकर देश भर में रोचकता का माहौल है। यही स्थिति शिवपुरी शहर में देखने को मिली जहां आज सुबह से ही बाजार बंद रहे, जहां इक्का-दुक्का दुकानें खुली वहां भी थोड़े बहुत दर्शक मिले अधिकतर लोग घरों में बैठकर ही मैच का लुत्फ उठाते रहे जिस कारण सड़कों का सन्नाटा पसरा रहा।

विदित हो कि भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मैच होता है तो भारतीय दर्शकों में मैच के प्रति रोचकता बढ़ जाती है और जब यह मैच वल्र्डकप के लिये खेला जाये तो रोचकता बढ़कर कई गुनी हो जाती है और आज यही स्थिति निर्मित हुई जहां भारत और पाक का वल्र्डकप का पहला मैच खेला जा रहा है।

जिसे हर कोई देखना चाहता है जिसके लिये आज शहरवासियों ने अपने लिये महत्वपूर्ण कार्यों को स्थगित कर दिया गया, वहीं आज रविवार होने के  कारण शासकीय और प्राइवेट कार्यालयों के कर्मचारी और अधिकारियों ने भी मैच का लुत्फ उठाया, जहां शहर में रविवार के दिन मार्केट खुला रहता था वहां आज अधिकतर दुकानें बंद रहीं।