दूध डेयरी एवं मिष्ठान भण्डारों का निरीक्षण

शिवपुरी। जिला कलेक्टर राजीव दुबे के निर्देशन में आज विभिन्न दूध डेयरी एवं मिष्ठान भण्डारों का अधिकारियों के दल द्वारा आकस्मिक निरीक्षण कर दूध एवं दूध से बने उत्पादों एवं मिठाईयों के नमूने लेकर जांच हेतु प्रयोग शाला को भेजे गए।

जांच की कार्यवाही दो दलों द्वारा की गई जिसमें एक दल की प्रभारी एवं संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर, शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी भारत भूषण पाण्डेय, स्वास्थ्य अधिकारी अवधेश कुशवाह और खाद्य सुरक्षा अधिकारी विष्णुदश्र शर्मा ने द्वितीय दल में डिप्टी कलेक्टर एवं दल प्रभारी राघवेन्द्र पाण्डेय, नायब तहसीलदार कु.नीलम पटसारिया और खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष मिश्रा ने जैन दूध डेयरी गुरूद्वारा रोड शिवपुरी, व्हीआरएस फूड्स लिमिटेड कत्थामिल के सामने, धेनू धन मिल्क प्रडूसर क पनी लिमिटेड झांसी रोड, बाबू मिष्ठान भण्डार पोहरी बस स्टेण्ड, नीलम सिंह गुर्जर दूध विक्रेता झांसी रोड़ से दूध का नमूना लिया गया तथा कुशवाह मिष्ठान भण्डार दुर्गादास चौराहा पोहरी रोड़ से मावा वर्फी का नमूना लिया गया।