शिवपुरी। न्यायालय सीजेएम सुप्रिया शर्मा ने कहा कि विधिक शिविर कैदियों के लिए उन्हें कानूनी ज्ञान मिले इसलिए आयोजित किए जाते है इन शिविरों का लाभ लेकर अपनी समस्या का निराकरण और कानून संबंधी कोई भी परेशानी आए तो उसका समाधान किया जाता है।
जिला जेल में बंद कैदियों को कानूनी सलाह व उनकी समस्याओं को सुनने के लिए विधिक सहायता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मु य रूप से सीजेएम सुप्रिया शर्मा,एसीजे, नीलम संजीव श्रृंगीऋषी, विधिक सहायता प्रदीप ठाकुर, जेलर व्हीएस मौर्य सहित न्यायालय स्टाफ व जेल स्टाफ मौजूद थे।
शिविर में कैदियों को कानून व अपराधों के बारे में बताया साथ ही उन्हें नि:शुल्क अभिभाषक की सुलभ सहायता मिले के बारे में महती जानकारी दी। इस दौरान कैदियों ने भी अपने अपराध के संबंध में जानकारी ली।
इस दौरान विधिक शिविर के बारे में विधिक सहायता अधिकारी प्रदीप ठाकुर ने इसकी विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर जेलर मौर्य ने भी न्यायाधीशों के समक्ष जेल प्रबंधन की व्यवस्थाओं व कैदियों के द्वारा बताई गई समस्याओं का ध्यान आकृष्ट कराया।