शिवपुरी। अनपढ होना नारायण का मंहगा पढा, उसने किसी अजनबी से बैंक में पैसे जमा कराने के लिए जमा पर्ची भरवाने को कहा, इस ठग ने नारायण को बेहोशी की दवा सूंघाते हुए 15 हजार का चूना लगा दिया है।
सिरसौद के ग्राम करमांज खुर्द निवासी नारायण सिंह(40) पुत्र झपटू जाटव बुधवार को अपने मवेशी बेचने के बाद मिली रकम 15 हजार रूपए को बैंक में जमा करने के लिए शहर में आकर जब बैंक ऑफ इंडिया पहुंचा तो बैंक के अंदर पहुंचकर उसने अनपढ़ होने के कारण पास खड़े एक अज्ञात युवक ने जमा पर्ची भरने की बात कही।
इस पर युवक ने नारायण से पूछा कि उसे कितने रूपए जमा करने है तो नारायण ने कहा कि उसके पास 15 हजार रूपए है और वह खाते में 12 हजार रूपए जमा करना चाहता है।
इस पर युवक ने कहा चलो दोनो बैंक से बाहर चलते है वही पर्ची भर लेंगे और इन पैसो में से 12 व 3 हजार रूपए अलग कर लेंगे। इसके बाद दोनो बाहर पहुंचे तो युवक ने अपने हाथ पर कुछ रगड़कर नारायण की नाक के पास हाथ लगा दिया जिससे नारायण बेहोशी की हालत में हो गया।
उधर युवक खुद के पास एक रूमाल में मौजूद कागज के टूकड़ो को 50 हजार रूपए बताकर थमा गया और नारायण के 15 हजार रूपए लेकर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद पीडि़त ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है जिस पर से पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।