शिवपुरी। शहर के ग्राम झींगुरा में स्थित द्वारिकापुरी कॉलोनी में भूमि सर्वे क्रमांक 126 मिन 3 के भाग पर शहर के ही एक भाजपा नेता जबरन निर्माण कार्य करवा रहा है जिसे रोकने के लिए भू-स्वामी ने कोतवाली में शिकयती आवेदन देकर रोक लगाने की मांग की है।
प्रार्थी का आरोप है कि भाजपा नेता प्रार्थी के स्वामित्व की भूमि पर जबर निर्माण कार्य करा रहा है जो कि हठधर्मिता व भाजपा नेता की धौंसधपट को दर्शाता है साथ ही वह प्रार्थी को गालियां देकर जान से मारने की धमकी भी दे रहा है इसलिए इस निर्माण कार्य पर शीघ्र रोक लगाई जाए।
अपने शिकायती आवेदन में प्रार्थी अनिल पुत्र बालकिशन खजूरिया ने बताया कि ग्राम झींगुरा में स्थित द्वारिकापुरी कॉलोनी में उसके स्वामित्व एवं आधिपत्य की भूमि सर्वे नं.126 मिन 3 का प्लॉट स्थित है। इस प्लॉट पर शहर के ही सदर बाजार निवासी दामोदर प्रसाद गोयल द्वारा अवैधानिक रूप से भवन निर्माण करने का प्रयास कर रहा है तथा जब उसे रोका जाता है तो वह गालियां व मारपीट करने पर उतारू हो जाता है।
अनिल खजूरिया ने आरोप लगाया कि दामोदार गोयल भाजपा नेता होने की धौंस दिखकर जान से मारने की धमकी भी देता है और भू-स्वामी अनिल खजूरिया के प्लॉट पर जबरन किए जा रहे निर्माण कार्य पर रोक लगाने के लिए प्रार्थी ने कोतवाली में आवेदन दिया है। जिसमें उसने बताया कि वह भाजपा नेता दामोदार गोयल से भयभीत है और अपनी नेतागिरी के चलते वह निर्माण कार्य किए है ऐसे में यदि प्रार्थी के साथ कोई घटना घटित होती है तो इसके लिए वह भाजपा नेता ही जि मेदार होगा। इस संबंध में पुलिस केातवाली मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में प्रार्थी ने न्यायालय तहसीलदार में भी शिकायत की है।